Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9 हजार सस्ता हुआ गोल्ड

Gold, Silver Price Today: बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Rate) 47,120 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को इसकी कीमत 47,410 रुपये प्रति दस ग्राम थी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2021, 06:00 PM IST
  • सोने के दाम में दर्ज की गई 290 रुपये की गिरावट
  • अगस्त 2020 में उच्चतम कीमत पर पहुंचा था गोल्ड
Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9 हजार सस्ता हुआ गोल्ड

Gold, Silver Price Today: त्योहारी सीजन आने वाला है. वहीं, आने वाले महीनों में शादियां भी शुरू होने वाली हैं. ऐसे में सोने की बिक्री में तेजी आएगी. इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोग अभी सोना खरीद सकते हैं, क्योंकि सोने के दाम (Gold price today) में कमी देखने को मिल रही है. बुधवार को सोने के दाम में 290 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.     

यह भी पढ़िएः Post Office और LIC का बड़ा करार, घर खरीदने के लिए सस्ती दर पर मिलेगा 50 लाख तक का लोन

47,120 रुपये रही सोने की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Rate) 47,120 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को इसकी कीमत 47,410 रुपये प्रति दस ग्राम थी. इसी तरह बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Rate) 46,120 प्रति दस ग्राम दर्ज की गई, जो मंगलवार को 46,410 रुपये थी. यानी 24 कैरेट गोल्ड और 22 कैरेट गोल्ड के दाम में समान रूप से 290 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 

चांदी ने बिखेरी चमक
सर्राफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में कमी देखी गई, वहीं चांदी के दाम (Silver Price) भी कम हुए. बुधवार को एक किलो चांदी के दाम (Silver Rate Today) में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. यानी बुधवार को चांदी की कीमत 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वहीं, मंगलवार को चांदी के दाम 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम थे. 

यह भी पढ़िएः फ्री में देखना है IPL और T20 World Cup तो ये है सबसे अच्छा और सस्ता प्लान

रिकॉर्ड कीमत से इतने गिरे दाम
बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश (Gold Investment) किया था. अगस्त 2020 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोने की कीमत 47,120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस तरह अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के मूल्य में 9,071 रुपये दर्ज की गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़