Apple Launch Event: इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 13, जानिए कीमत और कैमरा क्वॉलिटी

Apple Launching Event live 2021: कंपनी ने आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च किया. अमेरिका में iPhone 13 mini की शुरुआती कीमत 699 डॉलर और iPhone 13 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2021, 11:46 PM IST
  • टिम कुक ने एप्पल के नए प्रोडक्ट्स की दी जानकारी
  • एप्पल ने नया iPad मिनी भी किया गया लॉन्च
Apple Launch Event: इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 13, जानिए कीमत और कैमरा क्वॉलिटी

नई दिल्लीः Apple Launching Event live 2021: एप्पल (Apple) की आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) 14 सितंबर को लॉन्च हो गई. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी. कंपनी ने आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) लॉन्च किया. 

ये है कीमत

कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (California Streaming) इवेंट मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू हुआ. टिम कुक ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च की. iPhone 13 और iPhone 13 mini का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 5.4 इंच है. iPhone 13 mini की शुरुआती कीमत 699 डॉलर और iPhone 13 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है. दोनों फोन के शुरुआती वेरिएंट अब 64GB के बजाय 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं. नई सीरीज में नया A15 बायोनिक चिपसेट होगा. हालांकि, इसके डिजाइन में खास परिवर्तन नहीं है. 

जानें कैमरे की खासियतें
Apple iPhone 13 के कैमरे में कई बदलाव हुए हैं. इनमें मिनी और रेगुलर वर्जन दोनों के लिए लो लाइट परफॉर्मेंस शामिल है. खास बात यह कि कैमरे में एक नया सिनेमैटिक मोड है, जो सब्जेक्ट के हिलने पर भी सब्जेक्ट को फोकस में रखेगा. फोकस सब्जेक्ट पर रहता है, जबकि बाकी बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है. यह वीडियो के लिए पोर्ट्रेट मोड है. यह डॉल्बी विजन एचडीआर में शूट होता है, जो एक स्पेशल कस्टम सेंसर द्वारा सक्षम है.

Apple Watch Series 7 हुई लॉन्च
कंपनी ने  Apple Watch Series 7 लॉन्च की. नई एपल वॉच सीरीज 7 वॉचओएस 8 के अपडेट के साथ शुरू होती है. इसको नया डिजाइन मिला है. इसका नया रेटिना डिस्प्ले वॉच सीरीज 6 से 20 प्रतिशत बड़ा है. इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है. इसके अलावा कंपनी ने नया iPad मिनी लॉन्च किया. इसकी कीमत 499 डॉलर से शुरू होती है. इसमें टॉप बटन के रूप में टच आईडी के साथ 8.3 इंच की स्क्रीन है. यह 5G को भी सपोर्ट करता है. इसका रियर कैमरा अब 12MP का है, जो 4K में रिकॉर्ड कर सकता है. 
यह भी पढ़िएः Apple के बाकी फोन से कैसे अलग है iPhone 13? ये फीचर बनाते हैं खास
टिम कुक ने  Apple iPad भी लॉन्च किया. इसकी कीमत 329 डॉलर से शुरू होती है. इससे पहले टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत Apple TV+ के बारे में अपडेट देने के साथ की.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़