Apple भारत में खोलेगा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, आदिवासी महिलाएं बनाएंगी iPhone

एपल अब भारत में अपना सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है. जिस के बाद भारत में और भी बड़े पैमाने पर सबसे अच्छे और टेक्निकल मोबाइल में से एक iPhone का प्रोडक्शन किया जा सकेगा. एपल के इस नए खोले जाने वाले प्लांट में iPhone का प्रोडक्शन किया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 08:42 AM IST
  • Apple भारत में खोलेगा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
  • आदिवासी महिलाएं करेंगी iPhone का प्रोडक्शन
Apple भारत में खोलेगा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, आदिवासी महिलाएं बनाएंगी iPhone

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में से एक एपल अब भारत में अपना सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है. जिस के बाद भारत में और भी बड़े पैमाने पर सबसे अच्छे और टेक्निकल मोबाइल में से एक iPhone का प्रोडक्शन किया जा सकेगा. एपल के इस नए खोले जाने वाले प्लांट में iPhone का प्रोडक्शन किया जाएगा. जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के अनुसार ये प्लांट कर्नाटक में खोला जाना है. 

आदिवासी महिलाओं को iPhone बनाने की ट्रेनिंग

एपल का यह नया प्लांट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होसुर जगह के पास होगा. केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्लांट खुलने से करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली छह हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि एप्पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है. इसका देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है. एक कारखाने में 60,000 लोग काम करेंगे.

आदिवासी महिलाएं बनेंगी प्लांट की कर्मचारी

जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्निनी वैष्णव ने बताया कि इन 60,000 कर्मचारियों में से पहले 6,000 कर्मचारी रांची और हजारीबाग के आसपास के स्थानों की हमारी आदिवासी बहनें हैं. आदिवासी बहनों को एप्पल आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.एप्पल ने आईफोन प्लांट शुरू करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक प्लांट है. कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से आईफोन बनवाती है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद एक और बड़ा तोहफा, इस फैसले से घर बनाना भी हुआ सस्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़