नई दिल्ली: April Bank Holidays 2024: आज से अप्रैल शुरू हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने के बैंक हॉलीडेज की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल महीने में 14 बैंक हॉलीडेज आ रहे हैं. ये छुट्टियां अलग-अलग प्रदेशों में होने वाले त्योहार व विशेष अवसरों को मद्देनजर रखने के बाद तय की गई हैं. इनमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
6 छुट्टियां शनिवार और रविवार की
RBI की ओर से जारी की गई आधिकारिक लिस्ट में अप्रैल माह में कुछ राज्यों में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें से 6 छुट्टियां तो शनिवार और रविवार की हैं. 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रविवार है. 13 को दूसरा शनिवार और 27 अप्रैल को चौथा शनिवार है.
इन त्योहारों पर है छुट्टी
1 अप्रैल: वित्तीय वर्ष की शुरुआत का पहला दिन
5 अप्रैल: जमात उल विदा (तेलंगाना व जम्मू-कश्मीर में छुट्टी)
9 अप्रैल: गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल/ तेलगु न्यू ईयर और पहली नवरात्रि (महाराष्ट्र, कर्नाटक, बेंगलुरु, तमिलनाडु, मणिपुर, हैदराबाद, गोवा और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में रहेगी छुट्टी.
10 अप्रैल: रमजान-ईद के मौके पर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों समेत कई जगहों पर छुट्टी होगी.
11 अप्रैल: ईद या ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़, गंगटोक और कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल: बिहू के त्योहार को देखते हुए असम के कुछ इलाकों में बैंक बंद रहेंग. हिमाचल दिवस पर शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल: रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची, शिमला, मुंबई, गंगटोक, हैदराबाद, बेलापुर, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, मुंबई, गंगटोक, हैदराबाद, बेलापुर, लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
20 अप्रैल: गरिया पूजा के मौके पर पूर्वोत्तर के त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बैंक नहीं खुलेंगे.
ये ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी जारी
गौरतलब है कि ईद और रामनवमी के त्योहार पर कई प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, राहत भरी खबर ये है कि बैंक से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं बिना बाधा के काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- LPG Price: खुशखबरी! फिर सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए अपने शहर का नया रेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.