Asus ने बेहद कम कीमत में लांच किया शानदार लैपटॉप, जानिए इसकी खासियत

ताइवान की टेक दिग्गज आसुस ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट 11 वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित अपना नया लैपटॉप 'एक्सपर्टबुक बी1400' लॉन्च किया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2021, 04:24 PM IST
  • जल्द स्टोर्स में उपलब्ध होगा बी1400 लैपटॉप
  • 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ मिलेगा लैपटॉप
Asus ने बेहद कम कीमत में लांच किया शानदार लैपटॉप, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली: ताइवान की टेक दिग्गज आसुस ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट 11 वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित अपना नया लैपटॉप 'एक्सपर्टबुक बी1400' लॉन्च किया है.

जल्द स्टोर्स में उपलब्ध होगा बी1400 लैपटॉप

आसुस एक्सपर्टबुक बी1400 जल्द ही आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और प्रमुख कमर्शियल पीसी चैनल पार्टनर्स पर 32,490 रुपये से शुरू होगा.

आसुस इंडिया के सिस्टम बिजनेस ग्रुप, वाणिज्यिक पीसी और स्मार्टफोन के बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने कहा, "कार्य की बदलती गतिशीलता के साथ, इस वर्ष ने 
वाणिज्यिक पीसी की मांग में जबरदस्त विकास देखा है. हम विशेष रूप से शीर्ष नेताओं और वरिष्ठ पेशेवरों के लिए डिजाइन किए गए एक्सपर्टबुक बी1400 डिवाइस के साथ इस सेगमेंट को पूरा करने के लिए उत्साहित हैं."

इसमें 16:9 एस्पेक्ट, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन, 250 निट्स ब्राइटनेस, 178एओ वाइड-व्यू टेक्नोलॉजी के साथ 14-इंच एलईडी-बैकलिट आईपीएस फुल एचडी (1920 एक्स 1080) डिस्प्ले है.

11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ मिलेगा लैपटॉप

एक्सपर्टबुक बी1400 एमआईएल-एसटीडी-810एच विनिर्देश, एल्यूमीनियम लिड, 1.45 किलोग्राम और 84 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 19.2 मिमी लंबा सैन्य-ग्रेड टिकाऊ निर्माण में लेटेस्ट के साथ आता है.

लैपटॉप 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर, शक्तिशाली आइरिस एक्सई एकीकृत ग्राफिक्स के साथ आता है जो लगातार उच्च प्रदर्शन के लिए दोहरी हीट-पाइप कूलिंग, ऑप्शनल डिस्क्रेट एनवीआईडीआईए जेफोर्स ग्राफिक्स, 48 जीबी तक अपग्रेड करने योग्य रैम और हाइब्रिड स्टोरेज के साथ आता है.

मशीन में नंबरपैड 2.0 और बैकलिट कीबोर्ड जैसी वैकल्पिक विशेषताएं शामिल हैं. साथ ही, लगातार उच्च गति प्रदर्शन के लिए डुअल-हीट पाइप कूलिंग, फिंगरप्रिंट सक्षम पावर-ऑन की जैसी मानक विशेषताएं हैं.

यह भी पढ़िए: Air Pollution: Delhi-NCR में घर से निकलना कितना खतरनाक, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़