नई दिल्ली: भारत में बीते साल में लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग App पबजी को बैन कर दिया गया था. इसके बाद से ही भारतीय गेमर्स इस लोकप्रिय गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
काफी लंबे समय से ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि रॉयल बैटल गेम पबजी की भारत में वापसी हो सकती है.
एक बार फिर पबजी गेम की भारत में वापसी को लेकर अटकलों का बाजार फिर गर्म हो गया है.
इस बार पबजी की भारत में वापसी की संभावना पबजी कारपोरेशन इंडिया के इस कदम से मजबूत हुई है. पबजी कारपोरेशन इंडिया ने बेंगलुरु स्थित अपने ऑफिस के लिए वेकैंसी निकाली है.
किस पोस्ट के लिए जारी की गई वैकेंसी
पबजी कारपोरेशन इंडिया ने हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित अपने ऑफिस के लिए 'इन्वेस्टमेंट एंड स्ट्रेटेजी एनालिस्ट' के पद पर जॉब वेकैंसी जारी की है.
यह जॉब वैकेंसी लिंक्डइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई है. यह पोस्ट पबजी मोबाइल इंडिया की सब्सिडरी के लिए जारी की गई है.
पबजी कारपोरेशन इंडिया द्वारा जारी की गई यह पोस्ट उनकी मालिकाना कंपनी क्राफ्टॉन को भारत में निवेश के विकल्प तलाशने में मदद करेगी.
इससे पहले क्राफ्टॉन कंपनी ने घोषणा की थी कि भारत में पबजी मोबाइल इंडिया गेम के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए कंपनी लगभग 724 करोड़ रूपये निवेश करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा यह भत्ता
भारत के लिए लांच होगा नया पबजी
चीन और भारत के बीच हुए मतभेद के बाद भारत में कई चीनी Apps को बैन कर दिया गया था. पबजी गेम भी इनमें से एक था.
बैन के बाद पबजी कारपोरेशन इंडिया ने खुद को टेंसेंट गेम्स से अलग कर लिया था.
पबजी कारपोरेशन इंडिया के अलग होने के बाद ही क्राफ्टॉन ने घोषणा की थी कि भारत में 'पबजी मोबाइल इंडिया' नाम से पबजी गेम को दोबारा लांच किया जाएगा.
पबजी मोबाइल इंडिया विशेष रूप से भारतीय गेमर्स के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़िए: CBSE: अब नहीं करना होगा एक साल का इंतजार, बोर्ड परीक्षा के बाद तुरंत होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.