नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण शिक्षण क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही शिक्षण से जुड़ी कई गतिविधियां शुरु हो चुकी हैं. कई प्रतियोगी परीक्षाएं शुरु होने के बाद अब CBSE और स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरु हो रही हैं. भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर, 2020 को एक लाइव सेशन के दौरान CBSE बोर्ड परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी. CBSE बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 मार्च, 2021 से शुरू होने की संभावना है. CBSE बोर्ड के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 4 मई से 14 मई से शुरु होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन क्रांति: आत्मनिर्भर भारत में कोरोना का स्वदेशी समाधान शुरू.
बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की सूचना कुछ दिनों पहले जारी हो चुकी है. इसके बाद ही अब कई राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा भी कर दी है. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, बिहार, कर्नाटक, असम, और पश्चिम बंगाल राज्यों ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर दी है. हालांकि कई राज्यों ने अभी परीक्षा की तिथियां नहीं जारी की हैं. कई राज्यों में सरकारों ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा के साथ ही स्कूलों को खोलने के निर्देश भी जारी किये हैं, ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.
पाठ्यक्रम(Syllabus) में 30 प्रतिशत की कमी
कोरोना महामारी से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होने के कारण CBSE बोर्ड के साथ-साथ कई राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है. इसी बीच कई राज्यों में बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षा के स्थान पर स्कूलों को खोलने और ऑफलाइन कक्षाएं शुरु करने का निवेदन किया है.
ये भी पढ़ें- TISS ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई.
कोरोना गाइडलाइंस(Covid Guidelines) का पालन भी जरूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी संस्थानों को खोलने के लिए एडवाइजरी जारी की है. उसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्य अब शिक्षण गतिविधियां शुरु कर रहे हैं. राज्य सरकारों का कहना है कि उन्हें संस्थानों को खोलने के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना है. बच्चों के स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दिया जाना जरूरी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234