BSF में निकली भर्तियां, करें अप्लाई

अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है. सीमा सुरक्षा बल ने विभिन्न पदों पर आवेदन जारी किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2020, 05:08 PM IST
    • अप्लाई करने की शुरुआत - 8 जुलाई 2020
    • अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 दिसंबर 2020
BSF में निकली भर्तियां, करें अप्लाई

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी करने का अवसर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एयर विंग के लिए ग्रुप ए के लेवल कई पदों पर वेकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

पद का नाम 
BSF ने पायलट, इंजीनियर्स लॉजिस्टिक ऑफिसर और अन्य (ग्रुप ए लेवल बीएसएफ एयर विंग) के पदों पर आवेदन जारी किया है.

कुल खाली सीटों की संख्या
सुरक्षा बल ने कुल 53 पदों पर भर्तियां जारी की है.

योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास जरूरी एकेडमिक परफॉर्मेंस और संबंधित क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस, पायलट के लिए लाइसेंस होनी अनिवार्य है. ध्यान रहे इस वेकेंसी में मेडिकल फिटनेस और फिजिकल फिटनेस बेहद जरूरी है.

सैलेरी 
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 67,700 से 2,16,600 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.

आयु सीमा
आवेदन के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 56 साल तय की गई है जो 31 दिसंबर 2020 तक की गणना पर आधारित होगा.

जरूरी तारीख 
ऑफलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 8 जुलाई 2020
ऑफलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 दिसंबर 2020

असम लोक सेवा आयोग (APSC) में इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां.

आवेदन प्रक्रिया
बीएसएफ में इन पदों पर निकली वेकेंसी के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है. नोटिफिकेश के आखिर में तय फॉर्मट में एप्लीकेशन फॉर्म है जिसे अच्छी तरह भरकर और उसके साथ मांगे जा रहे जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर निम्न पते पर भेज दें:
Deputy Inspector General (Pers)
HQ DG BSF, Block No. 10, CGO Complex,
Lodhi Road, New Delhi
Pin – 110003.

जॉब लोकेशन
एम्ब्रेयर/एवीआरओ एयरक्राफ्ट - दिल्ली
एमआई -1/आईवी/वी 5 हेलीकॉप्टर - दिल्ली/गुवाहाटी/रांची
एएलएच/ध्रुव हेलीकॉप्टर - रांची/रायपुर/अगरतला
चीता हेलीकॉप्टर - श्रीनगर
लॉजिस्टिक सेक्शन - दिल्ली/रांची/रायपुर/गुवाहाटी/अगरतला/श्रीनगर

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.bsf.nic.in

ट्रेंडिंग न्यूज़