नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को उन्होंने एक लाइव बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा दो फरवरी को होगी. शिक्षा मंत्री गुरुवार को सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ लाइव बातचीत कर रहे थे. बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा.
खत्म होगा डेटशीट का इंतजार
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर दो बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ वेबिनार की. पहले से तय इस वेबिनार में परीक्षा की डेट शीट को लेकर बातचीत करनी थी. अभी तक यह तय था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी.
Interacting with the Presidents and Secretaries of CBSE Sahodaya School Complexes. @cbseindia29 @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @transformIndia @mygovindia https://t.co/JJr6H0xuC5
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 28, 2021
प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे. अब सीबीएसई के परीक्षार्थियों को अब विषयवार डेटशीट का इंतजार था, यह इंतजार भी दो फरवरी को खत्म होगा. शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है.
45 सालों के रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज CBSE
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई समेत देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड इस दिशा में प्रेरणादायी साबित होगा. नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले सुधारों का रास्ता इसी बोर्ड से होकर निकलेगा.
CBSE to announce exam schedule for Class 10 and Class 12 on February 2: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' (file photo) pic.twitter.com/xPXTprRxw0
— ANI (@ANI) January 28, 2021
निशंक ने कहा कि सीबीएसई विद्यार्थियों के 45 सालों के रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज करेगा. इस वेबिनार के जरिए एक हजार से अधिक स्कूलों के प्रमुखों के साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किए जाने वाले परिवर्तनों पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़िएः आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्तियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.