नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने अपने नए स्मार्टफोन आईएन2सी (Micromax in 2c) की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. साथ ही नए स्मार्टफोन की तस्वीर भी डाली.
26 अप्रैल को लॉन्च होगा स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स ने ट्विटर पर ऐलान किया कि वह 26 अप्रैल को अपने नए स्मार्टफोन आईएन2सी को लॉन्च करने वाली है.
Kya aap taiyaar hai Smart banne ke liye? Jald aa raha hai #IN2c, India ko smart banane ke liye. 26.04.2022 #AbIndiaBanegaSmart #INMobiles @Flipkart
Know more: https://t.co/uxbJHR17EM pic.twitter.com/G1eUKmQPeG
— IN by Micromax - IN 2c (@Micromax__India) April 24, 2022
स्मार्टफोन में है 5,000 एमएएच की बैटरी
इस स्मार्टफोन के बारे में ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने लिखा है कि माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी और इसमें टी610 चिपसेट लगा होगा. यह सिल्वर और ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा.
स्मार्टफोन का 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले होगा और स्क्रीन स्पेस 89 प्रतिशत रहेगा. ब्राइटनेस 420 निट्स रहेगी.
10 हजार का हो सकता है नया स्मार्टफोन
गिज्मोचाइना के अनुसार, नया स्मार्टफोन दस हजार रुपये का हो सकता है. इसमें फ्रंट कैमरा 5 एमपी का और बैक कैमरा 8एमपी का तथा एक वीजीए सेंसर हो सकता है.
नहीं होगा फिंगरप्रिंट स्कैनर
इसकी रैम चार से छह जीबी और स्टोरेज स्पेस 64 जीबी का हो सकता है. अतिरिक्त स्टोरेज के लिये माइक्रोएसडी स्लॉट भी रहेगा. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा.