CNG Car: 5 बेहद स्टाइलिश सीएनजी कारें, जिनकी कीमत भी बेहद कम

आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत भी बेहद कम हैं और CNG बेस्ड कार होने के लिहाज से ये बहुत किफायती भी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2022, 11:28 AM IST
  • बेहद दमदार है इन कारों का माइलेज
  • ये सेडान कार सीएनजी में है एक बेहतरीन ऑप्शन
CNG Car: 5 बेहद स्टाइलिश सीएनजी कारें, जिनकी कीमत भी बेहद कम

नई दिल्ली: आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत भी बेहद कम हैं और CNG बेस्ड कार होने के लिहाज से ये बहुत किफायती भी हैं. 

TATA Tigor iCNG

टाटा मोटर्स ने बीते महीने ही अपनी सेडान कार टाटा TATA Tigor का सीएनजी वर्जन मार्केट में लांच किया है. TATA Tigor का सीएनजी वर्जन iCNG पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है. 

अभी मार्केट में इसके दो वर्जन XZ और XZ+ उतारे गए हैं. इस कार की मार्केट में शुरूआती कीमत 7,69,900 रुपये एक्सशोरूम है. वहीं इसका xz+ वेरिएंट 8,29,900 रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है. 

Tata Tiago iCNG

TATA Tigor iCNG के साथ ही टाटा मोटर्स ने बाजार में अपनी हैचबैक कार Tata Tiago का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में लांच किया है. 

यह कार भी सीएनजी के साथ-साथ पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है. देश की राजधानी दिल्ली में यह अभी 6,09,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 

Tata Tiago iCNG लगभग 26 किमी/किलो का बेहतरीन माइलेज देती है. इस कार में ऑटोमैटिक फ्यूल शिफ्ट टेक्नोलॉजी भी है, जो कि चालक के लिए फ्यूल ऑप्शन चेंज की परेशानी को काफी कम कर देती है. 

Maruti Suzuki WagonR 

CNG कार की लिस्ट में Maruti Suzuki WagonR का बेस-6 वर्जन भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. Maruti Suzuki WagonR का सीएनजी वर्जन लगभग 35 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. 

देखा जाए तो इस कार का माइलेज कई बाइक्स के माइलेज से भी ज्यादा है. देश की राजधानी दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.83 लाख रुपये है. 

यह कार अभी WagonR S-CNG Lxi और WagonR S-CNG Lxi (O) दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है. मारुति की इस कार पर आज भी माध्यम वर्ग के एक बड़े हिस्से का भरोसा कायम है. इसलिए आप इसे अपने ऑप्शन लिस्ट में रख सकते  हैं. 

Hyundai Santro

Hyundai Santro हैचबैक कार का जादू आज भी इंडियन मार्केट में बरकरार है. अब इस कार का सीएनजी वर्जन भी बाजार में धूम मचा रहा है. 

यह कार कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है. यह कार लगभग 30 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार के सीएनजी वर्जन की कीमत में अभी भारतीय बाजार में 6,09,900 रुपये एक्सशोरूम है. 

Hyundai Aura

Hyundai Aura सेडान कार किसी लक्जरी कार से कम नहीं है. इसकी अपीयरेंस काफी बेहतरीन है. बाजार में सेडान वर्जन में उपलब्ध सीएनजी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. 

यह कार 1.2 l Kappa Dual VTVT Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual इंजन के साथ उपलब्ध है. यह कार 28 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. 

अभी इस कार की शुरूआती कीमत 7,67,000 रुपये एक्सशोरूम है. 

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खबर, 11वीं किस्त को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़