नई दिल्ली: कोविड-19 टीका लगवाने से पहले उसके संभावित दुष्प्रभावों पर चल रही चर्चा के बीच भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ को लेकर परामर्श जारी किया है. इस परामर्श में बुखार से पीड़ित लोगों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा रक्त विकारों से पीड़ित लोगों को टीका नहीं लगवाने की सलाह दी है. बता दें कि इससे पहले यह खबर आई थी कि स्वास्थ्य कर्मी टीके को लेकर समाचार पत्रों तथा इंटरनेट के जरिये जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही टीके के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जानने के लिये अपने साथियों के अनुभवों पर ध्यान दे रहे हैं.
जारी की गाइडलाइन
टीका निर्माता कंपनी ने अब गाइडलाइन जारी की है. कंपनी ने कहा है, ‘अगर आपको किसी भी तरह की कोई एलर्जी है तो आप भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का कोविड-19 टीका ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) नहीं लगवाएं. अगर आपको तेज बुखार है, रक्त संबंधी विकार है तो यह टीका नहीं लगवाएं.’ कंपनी के अनुसार, ‘अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करने वाली कोई दवा लेते हैं, गर्भवती हैं या स्तनपान कराती हैं तो टीका लेने से बचें.’
एहतियात बरतना जरूरी
टीका निर्माता कंपनी ने कहा है कि यह बताना जरूरी हो जाता है कि टीका लगवाने का मतलब यह नहीं है कि कोविड-19 से संबंधी जरूरी एहतियातों का पालन करना छोड़ दिया जाए. भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन के मौजूदा परीक्षण में यह पता चल रहा है कि चार हफ्ते के अंतराल पर टीके की दो खुराक लेने के बाद लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है. बता दें कि कोवैक्सीन के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है. गौरतलब है कि कोवैक्सीन (Covaxin) स्वदेश विकसित कोविड-19 टीका है, जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने संयुक्त रूप से बनाया है.
भूटान सहित कई देशों में भी जाएगी वैक्सीन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपने पड़ोसी देशों खासकर अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल (Nepal), श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस को वैक्सीन की 10 मिलियन यानी 1 करोड़ खुराक दान कर सकता है. बता दें कि भारत ने पहले भी कई मौकों पर स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए पड़ोसी देशों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- WhatsApp Update: प्राइवेसी पॉलिसी पर भारत ने पूछे 10 बड़े सवाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.