नई दिल्ली: हाल ही में, कुछ दिनों पहले केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने खादी प्राकृतिक पेंट लांच किया था, जो गाय के गोबर से तैयार किया जाता है.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस पेंट को लेकर दावा किया है कि यह पेंट नॉन-टॉक्सिक होने के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल भी है.
इस पेंट को आप घर पर भी बना सकते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को घर पर गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट बनाने का वीडियो लांच किया है.
गांव में तेजी से बढ़ी मांग
सरकार के इस पेंट को लांच करने के बाद से ही बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है. सरकार इस प्राकृतिक पेंट को बनाने की ट्रेनिंग भी दे रही है.
राजस्थान के जयपुर शहर में लोगों को प्राकृतिक पेंट बनाने की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है.
@kvicindia द्वारा निर्मित गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यह पेंट बनाने की तकनीक मैं सार्वजनिक कर रहा हूं। हमारा सपना है देश के हर जिले में लोग इसे खुद बनाये।
https://t.co/QyqjFuHGwS via @YouTube
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 5, 2021
प्राकृतिक पेंट बनाने के लिए सरकार पांच से सात दिनों की ट्रेनिंग देती है. सरकार आने वाले समय में गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट बनाने की फैक्ट्री भी खोल सकती है.
यह बभी पढ़िए: क्या है महिलाओं के बीच सबसे चर्चा का विषय, Twitter सर्वे ने किया खुलासा
अब घर पर भी बना सकेंगे पेंट
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट बनाने की वीडियो जारी की है.
इस पेंट को दो रूपों में बनाया जा सकता है, डिस्टेंपर और प्लास्टिक इम्लशन पेंट.
KVIC made cow dung based paint | गोबर से बना प्राकृतिक पेंट का फॉर्मूला https://t.co/cST8EqjaBi
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 5, 2021
गोबर के पेंट के रूप में इस्तेमाल से इसकी बर्बादी में भी कमी आएगी. अभी तक गोबर का अधिकतर इस्तेमाल खाद के रूप में ही होता है.
यह भी पढ़िए: Amazon Summer Sale: अमेजन पर इन चीजों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.