नई दिल्ली: अगर आपसे यह कहा जाए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाएं सबसे अधिक किस बारे में बात करती हैं, तो शायद आप इस सवाल का जवाब न दे पाएं.
लेकिन एक सर्वे में यह बताया गया है कि Twitter इस्तेमाल करने वाली अधिकतम महिलाएं किस मुद्दे पर अपने विचार रखती हैं.
Twitter ने हाल ही में एक सर्वे किया है, जिसमें महिलाओं के ट्वीट और मुद्दों को लेकर एक अध्ययन किया गया है.
इस सर्वे में 700 ,महिलाएं शामिल हुई हैं, जिनके 5,22,992 ट्वीट का अध्ययन सर्वे में किया गया है.
यह सर्वे देश के 19 शहरों की महिलाओं के ट्वीट पर किया गया है. इस सर्वे में इन महिलाओं के साल 2019 से लेकर साल 2020 के बीच किए गए ट्वीट शामिल हैं.
क्या रहा सर्वे का निष्कर्ष
Twitter ने महिला दिवस के कुछ दिन पहले यह सर्वे किया है, इस लिहाज से यह सर्वे और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
इस सर्वे के माध्यम से यह पता चला है कि महिलाएं सबसे अधिक अपने पैशन के बारे में बात करती हैं.
सर्वे में सामने आए डेटा के अनुसार, 24.9 प्रतिशत महिलाएं अपने पैशन जैसे- फैशन, बुक्स, ब्यूटी, इंटरटेनमेंट और फूड के बारे में बात करती हैं.
वहीं करेंट अफेयर को लेकर 20.8 प्रतिशत, सेलिब्रिटी मोमेंट के बारे में 14.5 प्रतिशत, समाज के बारे में 11.7 प्रतिशत और सामाजिक बदलाव के बारे में 8.7 प्रतिशत महिलाएं ट्वीट करती हैं.
इनमें से सबसे ज्यादा इंगेजमेंट सेलिब्रिटी मोमेंट को लेकर रही है. सेलिब्रिटी मोमेंट से संबंधित ट्वीट पर सबसे अधिक लाइक और रिट्वीट आते हैं.
यह भी पढ़िए: Amazon Summer Sale: अमेजन पर इन चीजों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
सेलिब्रिटी मोमेंट में टॉप पर चेन्नई
सर्वे के मुताबिक, सेलिब्रिटी मोमेंट से जुड़े सबसे ज्यादा ट्वीट चेन्नई में होते हैं. इसके अलावा समाज, सामाजिक बदलाव आदि को लेकर बेंगलुरु की महिलाएं सबसे अधिक ट्वीट करती हैं.
इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि 20.8 प्रतिशत महिलाएं देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए ट्विटर पर लॉग इन करती हैं. इस मामले को लेकर गुवाहाटी और दिल्ली शीर्ष पर हैं.
Twitter के सर्वे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि ट्विटर पर एक्टिव महिला यूजर्स में से सिर्फ 11.7 प्रतिशत महिलाएं ही एक-दूसरे से कनेक्ट होना चाहती हैं.
इन महिलाओं ने अपने ट्वीट में सबसे अधिक #WomenInScience और #WomenInTech जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़िए: Indian Railway: देश के इन रेलवे स्टेशनों पर तीन गुना महंगे हुए रेल टिकट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.