नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से गर्मी झेल रहे दिल्ली वासियों को आज थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. मौसम विज्ञान द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अलग अलग जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. जिससे दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सोमवार की सुबह गर्मी और उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान, इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत रहा.
कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश
मौसम कार्यालय ने सोमवार को दिल्ली में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और इक्का-दुक्का स्थानों पर बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
जम्मू और कश्मीर में मौसम का हाल
मौसम विज्ञान (एमईटी) कार्यालय ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर में खराब मौसम देखने को मिल रहा है.
जम्मू कश्मीर में भी हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.2, पहलगाम में 9.1 और गुलमर्ग में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.2, पहलगाम में 9.1 और गुलमर्ग में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में न्यूनतम तापमान 16 और लेह में 11.9 रहा. जम्मू में 20.8, कटरा में 18.7, बटोटे में 13, बनिहाल में 11.8 और भद्रवाह में 13.7 न्यूनतम रहा.
यह भी पढ़ें: मोटापा कम करने के चक्कर में पड़े हैं तो जरूर पढ़ें ये रिसर्च, डायटीशियन के पास नहीं जाना पड़ेगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.