Delhi Weather: ठंडी हवाओं से दिल्ली में बढ़ सकती है सर्दी, हवा की क्वालिटी में हो रहा सुधार

Delhi Weather AQI: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में AQI 400 से भी ऊपर चला गया था जो कि 'गंभीर' की श्रेणी में आता है. हालांकि फिलहाल AQI गिरकर 260 के लगभग आ गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 12:52 PM IST
  • दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी
  • सुधर रही हवा की क्वालिटी
Delhi Weather: ठंडी हवाओं से दिल्ली में बढ़ सकती है सर्दी, हवा की क्वालिटी में हो रहा सुधार

नई दिल्ली: पिछले कुछ हफ्तों से लगातार 'गंभीर' श्रेणी में रहने के बाद अब दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार आना शुरू हो गया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में AQI 400 से भी ऊपर चला गया था जो कि 'गंभीर' की श्रेणी में आता है. हालांकि फिलहाल AQI गिरकर 260 के लगभग आ गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. 

आज दिल्ली की एयर क्वालिटी

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन हवा की अनुकूल गति के कारण इसमें दिन में सुधार होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को अपराह्न चार बजे 227 था. सोमवार को एक्यूआई 294 और रविवार को 303 दर्ज किया गया था. 

ऐसे मापा जाता है AQI

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. 

आज कितना रहेगा दिल्ली का तापमान

शहर में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उत्तर में बर्फ से ढके पर्वतीय इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. दिल्ली में हवा की गति बेहतर होने और पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाओं में गिरावट आने से पिछले तीन दिनों में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. 

कम हुईं पराली जालाने की घटनाएं

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने की 141 घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि सोमवार को महज चार घटनाएं सामने आई थीं. शनिवार को पंजाब में पराली जलाने की कुल 2,467 घटनाएं दर्ज की गई थीं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली पूर्वानुमान एजेंसी 'सफर' के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 कणों से होने वाले प्रदूषण में पराली जलाने की घटनाओं का योगदान सोमवार को 13 प्रतिशत था, जो मंगलवार को घटकर तीन प्रतिशत हो गया.

दिल्ली में हटाए गए निर्माण संबंधी प्रतिबंध

वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को प्राधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत पाबंदियों को फौरन हटाने का निर्देश दिया था. दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण तथा विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध था.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में शिमला की वादियों में लें बर्फबारी का मजा, IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़