नई दिल्लीः विमान यात्रा के दौरान वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी के खिलाफ सख्ती बरतने वाले निर्देश के बाद DGCA ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का कहना है कि वह यात्रियों को फोटे लेने और वीडियो बनाने से मना नहीं कर रहे हैं. न ही इस पर कोई रोक है. उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रक्रिया से बस कोई हलचल नहीं होनी चाहिए.
DGCA ने दिया स्पष्टीकरण
जानकारी के मुताबिक, DGCA ने रविवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि विमान यात्री उड़ान के दौरान फोटो ले सकते हैं और वीडियो भी बना सकते हैं. लेकिन ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं कर सकते हैं, जिससे हलचल हो. यात्री ऐसे किसी उपकरण से किसी तरह की रिकॉर्डिग नहीं कर सकते,
जिससे वहां हलचल पैदा हो, उड़ान संचालन में किसी तरह की बाधा पहुंचे, सुरक्षा मानकों या क्रू मेंबर द्वारा प्रतिबंधित नियमों का उल्लंघन हो.
शनिवार को दिए थे सख्त निर्देश
विमानन नियामक ने शनिवार को कहा था कि यदि उड़ान के दौरान विमान के भीतर कोई व्यक्ति फोटो खींचते पाया जाता है तो उस विमान की सेवा को दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. DGCA ने कंगना रनौत प्रकरण के सामने आने के बाद ऐसी सख्ती दिखाई थी. दरअसल, इस दौरान कई नियमों का उल्लंघन सामने आया था.
Directorate General of Civil Aviation says, still and video photography onboard flight is allowed.
However, passengers cannot use any recording equipment which imperils or compromises air safety, creates chaos or disruption during operation of flight, adds DGCA pic.twitter.com/MByHRUrwPx— ANI (@ANI) September 13, 2020
कंगना रनौत की विमान यात्रा में टूटे थे नियम
मामला यह था कि अभी हाल ही में कंगना रनौत की मुंबई यात्रा के दौरान इंडिगो की उड़ान में अपरा-तफरी मच गई थी. इसके बाद ही डीजीसीए ने यह चेतावनी जारी की थी. अपने नए आदेश में डीजीसीए ने कहा है कि अगर सुरक्षा मानकों और तय दिशानिर्देशों का कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
यही नहीं डीजीसीए ने चंडीगढ़-मुंबई फ्लाइट में पत्रकारों द्वारा कथित रूप से सुरक्षा और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर इंडिगो से उचित कार्रवाई करने को भी कहा था.
Covid-19 प्रोटोकॉल भी तोड़ा गया
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा था कि 6ई264 उड़ान के कुछ वीडियो देखे गए जिनमें पत्रकार आपस में बेहद ही करीब खड़े हैं. उनका ऐसा किया जाना सुरक्षा और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन है. DGCA के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कंगना चंडीगढ़-मुंबई उड़ान की सामने वाली सीट पर बैठी थीं.
कई पत्रकार भी उसी विमान से सफर कर रहे थे. अधिकारियों की मानें तो इस घटना को लेकर सबसे प्रमुख मसला उड़ान के दौरान तस्वीर खींचना था जो एयरक्राफ्ट रूल-13 का उल्लंघन है. इस दौरान Covid-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया.
यह भी पढ़िए-DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को हड़काया, फ्लाइट में वीडियो-फोटोग्राफी हुई तो खैर नहीं