DRDO ने अपरेंटिस पदों पर निकाली वेकेंसी, जानिए कब करना है आवेदन

DRDO अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए DRDO की वेबसाइट www.drdo.gov.in के जरिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2021, 07:47 PM IST
  • भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र ने इस भर्ती के लिए 62 रिक्तियां निकाली हैं
  • अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं
DRDO ने अपरेंटिस पदों पर निकाली वेकेंसी, जानिए कब करना है आवेदन

नई दिल्लीः DRDO ने अपरेंटिंस के पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी जारी की है.  डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, चांदीपुर बालासोर में ट्रेनी (apprentice) पदों पर नियुक्तियां हैं. DRDO Apprentice Recruitment 2021 के तहत पदों पर भरने के लिए योग्य व उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. 

यह भर्ती DRDO  के प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल संस्थान (PXE) के लिए हैं. अगर आप इस भर्ती में आवेदन की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए DRDO की वेबसाइट पर जाकर भर्ती की पूरी जानकारी देख लीजिए. 
 भर्ती  डिटेल्स डीआरडीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

DRDO ने निकालीं 12 रिक्तियां
जानकारी के मुताबिक, DRDO अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए DRDO की वेबसाइट www.drdo.gov.in के जरिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

अपने Documents पीडीएफ फॉर्मेट में ई मेल के जरिए director@pxe.drdo.in पर भेज सकते हैं. भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र ने इस भर्ती के लिए 62 रिक्तियां निकाली हैं. इनमें 14 रिक्तियां कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईटीआई फिटर आदि के लिए निर्धारित हैं. आईटीआई की कुछ अन्य ट्रेड के लिए भी नियुक्तियां हैं. रिक्त पदों के विवरण व अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 

यह भी है जरूरी
डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट्स का नेशनल अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम में रजिस्टर होना जरूरी है. इसके साथ ही ITI अपरेंटिस पदों के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पोर्टल में खुद को रजिस्टर कराया हो. अधिक जानकारी के लिए पूरा विवरण वेबसाइट पर जरूर देखें. 

इन तारीखों का रखें ध्यान

आवेदन आरंभ होने की तारीख – 24 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 27 फरवरी 2021

इन पदों पर हैं रिक्तियां
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस – 39 पद
टेक्नीशियन (आईटीआई) अपरेंटिस – 23 पद

यह भी पढ़िएः DRDO ने किया Akash न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण, बढ़ी वायुसेना की ताकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़