DU Admission: डीयू में प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले, अकादमिक काउंसिल ने दी मंजूरी

DU Admission: अकादमिक परिषद में निर्वाचित सदस्यों के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल होते हैं. अब 17 दिसंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में अंतिम फैसला होगा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2021, 07:23 AM IST
  • विरोध के बाद भी प्रस्ताव हुआ पारित
  • शुक्रवार को हुई थी परिषद की बैठक
DU Admission: डीयू में प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले, अकादमिक काउंसिल ने दी मंजूरी

नई दिल्लीः DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)  की अकादमिक परिषद (DU Academic Council) ने अगले साल से दाखिलों (DU Admission) के लिए प्रवेश परीक्षा (DU Entrance Exam) कराने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी. अकादमिक परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई और कुछ सदस्यों के इसके खिलाफ विरोध जताने के बावजूद प्रवेश परीक्षाएं (Common Entrance Test) कराने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. अब इस विषय पर 17 दिसंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद (DU Executive Council) की बैठक में चर्चा की जाएगी.

17 सदस्यों ने जताई असहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकादमिक परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई थी. बैठक में 26 निर्वाचित सदस्यों में से 17 ने इस मुद्दे पर असहमति जताई. इसके बावजूद साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. 

परिषद में निर्वाचित सदस्यों के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल होते हैं. अब 17 दिसंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में अंतिम फैसला होगा. 

कोचिंग इंस्टीट्यूट की संख्या बढ़ने की आशंका
रिपोर्ट्स के अनुसार, परिषद में शामिल कुछ सदस्यों का मानना था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा करवाकर दाखिले लेने से कोचिंग इंस्टीट्यूट की संख्या बढ़ेगी, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित स्टूडेंट्स के लिए अहितकारी होगा. 

पढ़ाई पर ध्यान नहीं देंगे छात्र
परिषद के सदस्य आलोक पांडे का मानना था कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तरह छात्र डीयू की तैयारी के लिए कोचिंग लेंगे, जिससे अपने स्कूल की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जाएगा.

प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने की सिफारिश
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह की ओर से गठित नौ सदस्यीय पैनल ने सिफारिश की थी कि प्रवेश की प्रक्रिया में पर्याप्त निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय को सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. 

दरअसल, विश्वविद्यालय में केरल बोर्ड के छात्रों को शत प्रतिशत अंक मिलने के चलते प्रवेश मिल गया था, जिस पर विवाद पैदा हो गया था.

यह भी पढ़िएः LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़