Ration Card: फ्री राशन ले रहे इन कार्डधारकों की खैर नहीं, वसूली के साथ होगी कानूनी कार्रवाई

Ration Card: सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को मुफ्त या सब्सिडीयुक्त राशन दिया जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीबी के चलते भूखा न रहे, लेकिन अब सरकार कई राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2022, 07:45 AM IST
  • अपात्र लोग भी ले रहे फ्री राशन
  • ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्ती
Ration Card: फ्री राशन ले रहे इन कार्डधारकों की खैर नहीं, वसूली के साथ होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्लीः Ration Card: सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को मुफ्त या सब्सिडीयुक्त राशन दिया जाता है. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीबी के चलते भूखा न रहे, लेकिन अब सरकार कई राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

अपात्र लोग भी ले रहे फ्री राशन
दरअसल, कई अपात्र लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा रखा है. वे इसकी मदद से फ्री या सब्सिडीयुक्त राशन का फायदा उठा रहे हैं. अब इसे लेकर सरकार ने सख्ती बरती है और ऐसे अपात्र लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

फर्जी राशन कार्ड को लेकर मिल रहीं शिकायतें
शासन-प्रशासन को लगातार फर्जी राशन कार्ड की मदद से मुफ्त राशन लेने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे अपात्र लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से जांच भी की जा रही है.

हो सकती है कानून कार्रवाई
अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ ये सख्ती उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड दोनों राज्यों में देखने को मिल रही है. यूपी में जांच में अपात्रों का राशन कार्ड मिलने पर जब से ऐसे लोग राशन ले रहे हैं तब से अब तक उनसे वसूली होगी. उनका कार्ड निरस्त होगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

वहीं, उत्तराखंड में भी वसूली के साथ-साथ अपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ एफआईआर भी हो सकती है.

ऐसे लोग नहीं बनवा सकते हैं राशन कार्ड
ऐसे परिवार जिनके पास 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या मकान, पांच एकड़ से ज्यादा जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, कार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर है, वे राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं.

इसी तरह आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख सालाना व शहरी क्षेत्र में तीन लाख सालाना आय वाले परिवार भी राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- स्वन विज्ञानः क्या सभी व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए? एक क्लिक में जानें जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़