GK Quiz: वो कौन सा जीव है, जो संबंध बनाते समय मर जाता है?

General Knowledge Quiz: हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब जानकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Aug 10, 2024, 08:09 PM IST
  • वो कौन है, जो लोगों को मृत्यु देता है, लेकिन तब भी उसे सजा नहीं होती?
  • नेत्रदान में आखों का कौन सा हिस्सा दान किया जाता है?
GK Quiz: वो कौन सा जीव है, जो संबंध बनाते समय मर जाता है?

General Knowledge Trending Quiz: सामान्य ज्ञान (GK) बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए जरूरी है. बचपन में स्कूल की किताबों में जानकारी मिल जाती थी और बड़े होकर अखबार व टीवी पर न्यूज देखकर लोग जागरूक हो सकते हैं. वहीं, पढ़ना बहुत जरूरी है. सभी को समय-समय पर जनरल नॉलेज, हिस्ट्री व करंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए.

UPSC जैसे देश में कई बड़े एग्जाम होते हैं, जिनमें भी सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं. वहीं, पहेली भी सुलझाना एक बड़ा काम होता है. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब जानकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

सवाल: RBI की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना साल 1935 में की गई थी.

सवाल: भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?
जवाब- राजस्थान के उदयपुर शहर में सास बहू मंदिर है.

सवाल: वो कौन है, जो लोगों को मृत्यु देता है, लेकिन तब भी उसे सजा नहीं होती?
जवाब- फांसी लगाने वाले जल्लाद को कोई सजा नहीं होती, जबकि वह लोगों को मौत देता है. हालांकि, यह एक जानकारी है. वह उसका काम है. इसे अन्यथा ना लें.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन खाते नहीं?
जवाब- हम बात कर रहे हैं प्लेट की कि इसको खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन खाते नहीं, क्योंकि इसपर रखकर खाते हैं.

सवाल: भारत की कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब- गंगा, यमुना की तरह हमारी नर्मदा भी पवित्र नदी है. यह मप्र और गुजरात की बड़ी नदी है. ये एकमात्र ऐसी नदी है, जो उल्टी दिशा में बहती है.

सवाल: नेत्रदान में आखों का कौन सा हिस्सा दान किया जाता है?
जवाब- ये आपको जानकारी होनी चाहिए कि नेत्रदान में आंखों का कॉर्निया वाला हिस्सा डॉनेट किया जाता है.

सवाल: वो कौन सा जीव है, जो संबंध बनाते समय मर जाता है?
जवाब- मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय नर मधुमक्खी मर जाती है. तो मधुमक्खी ऐसा जीव है, जिसकी संबंध बनाने के दौरान लिंग फटने से मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें- GK Quiz: शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़