नई दिल्ली: काफी लंबे समय तक ऊंचे दामों पर टिके रहने के बाद अब बीते कुछ दिनों से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को सोने के भाव में आई गिरावट के बाद सोने का भाव प्रति दस ग्राम 46 हजार रुपये से भी नीचे पहुंच गया है.
सोने के दाम में आई गिरावट
अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है. गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट देखी गई. सोने के दाम में गुरूवार को 320 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद सोना 45,867 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर पहुंच गया. बुधवार को सोने की कीमत 46,187 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर सोने के मौजूदा भाव की सोने के ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें, तो सोने के भाव में लगभग दस हजार रुपये की गिरावट आई है. अगस्त के महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई भाव 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा था. कई दिनों से सोने के भाव में गिरावट के बाद बुधवार को सोना 45,867 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: अब आप mAadhaar App में जोड़ सकते हैं पांच आधार प्रोफाइल
चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव
बीते दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. गुरूवार को चांदी के भाव में 28 रुपये की बढ़त देखी गई, जिसके बाद चांदी की कीमत 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को चांदी 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. वहीं सोमवार को चांदी का भाव 69,435 रुपये प्रति किलोग्राम था.
चांदी ने अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई रेट छुआ था, तब चांदी का भाव 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था. चांदी के मौजूदा भाव की तब के भाव से तुलना करें, तो चांदी की कीमत में काफी गिरावट आई है.
यह भी पढ़िए: EPFO: जानिए कब निकाल सकते हैं PF का पैसा, कैसे बनें पेंशन के हकदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.