Gold Price: रविवार से शुरू हो रहीं शादियों के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका, ₹8200 सस्ता बिक रहा सोना

Gold Silver Price Today: दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 51,400 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 12:10 PM IST
  • जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव
  • रिकॉर्ड कीमत से सस्ता है गोल्ड
Gold Price: रविवार से शुरू हो रहीं शादियों के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका, ₹8200 सस्ता बिक रहा सोना

नई दिल्लीः Gold, Silver Price Today: आगामी 14 नवंबर यानी रविवार से सहालग (Sahalag 2021) शुरू हो रहा है. अगले दो महीने तक विवाह के बीस से अधिक शुभ मुहूर्त हैं. यानी आने वाले दिनों में काफी शादियां होनी हैं. शादियों के लिए सोने की खरीदारी करने का मन बना रहे लोग बाजार का रुख कर सकते हैं. क्योंकि आज यानी बुधवार को सोने के दाम (Gold Price) में कमी आई है. हालांकि, चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी देखने को मिली.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बुधवार को सोने के दाम (Gold price today) में 40 रुपये की कमी दर्ज की गई. बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 Carat Gold Rate) 47,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Rate) 46,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 

महानगरों में मुंबई में सबसे सस्ता है सोना
महानगरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 51,400 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम है. मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 47,990 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 46,990 रुपये है. वहीं, कोलकाता में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड क्रमशः 50,150 रुपये प्रति दस ग्राम और 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. चेन्नई में सोना 24 कैरेट सोना 49,390 रुपये और 22 कैरेट सोना 45,270 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. बता दें कि देशभर में सोने के आभूषणों का मूल्य उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के चलते बदलती रहती है.

चांदी की बात करें तो बुधवार को इसमें 236 रुपये की तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के साथ 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 64,806 रुपये पहुंच गया है.

रिकॉर्ड कीमत से इतने गिरे दाम
अगस्त 2020 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब 24 कैरेट सोने की कीमत 47,990 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस तरह अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के मूल्य में 8,210 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द होगा जबरदस्त इजाफा! सरकार बढ़ाने वाली है एक और भत्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़