Google Pixel के कई अपडेट्स हुए लीक, गूगल जल्द ला रहा है फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन

टेक दिग्गज गूगल के 2023 से 2025 के लिए पिक्सल स्मार्टफोन लाइनअप की योजना लीक हो गई है. एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक गुमनाम लेकिन भरोसेमंद स्रोत ने 2023, 2024 और 2025 में पिक्सेल श्रृंखला के साथ प्रमुख बदलावों का खुलासा किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2022, 11:14 AM IST
  • मई के आसपास लांच होंगे ये नए स्मार्टफोन
  • जानिए कब लांच होगी पिक्सल 9 सीरीज
Google Pixel के कई अपडेट्स हुए लीक, गूगल जल्द ला रहा है फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन

नई दिल्ली: टेक दिग्गज गूगल के 2023 से 2025 के लिए पिक्सल स्मार्टफोन लाइनअप की योजना लीक हो गई है. एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक गुमनाम लेकिन भरोसेमंद स्रोत ने 2023, 2024 और 2025 में पिक्सेल श्रृंखला के साथ प्रमुख बदलावों का खुलासा किया.

मई के आसपास लांच होंगे ये नए स्मार्टफोन

सूत्र ने दावा किया कि जहां योजना के कुछ पहलुओं की जानकारी है, वहीं अन्य अभी भी हवा में हैं. स्रोत ने पुष्टि की कि दो पिक्सेल फोन 'लिंक्स' और 'फेलिक्स' कोडनाम से अप्रैल या मई में कंपनी के वार्षिक डेवलपर सम्मेलन के आसपास लॉन्च होंगे.

सूत्र ने कहा कि कंपनी ए सीरीज स्मार्टफोन्स के वार्षिक लॉन्च से दूर जाने और इसके बजाय द्विवार्षिक लॉन्चिंग पर विचार कर रही है.

जानिए कब लांच होगी पिक्सल 9 सीरीज

कंपनी की अपनी पिक्सल 9 सीरीज 2024 में लॉन्च करने की संभावना है. कंपनी 2024 में फॉलो-अप फोल्डेबल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है. 2025 के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा कि गूगल अपने पिक्सेल लाइनअप के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जो 2023 और 2024 की योजनाओं की सफलता या विफलता से प्रभावित होगा.

गैलेक्सी फ्लिप सीरीज को टक्कर देने के लिए गूगल 2025 में एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने पर भी विचार कर रहा है.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़िए: Gold Price 24 Dec: बाजार में 5000 रुपये लुढ़के सोने के दाम, जानिए आज क्या है गोल्ड का नया रेट?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़