नई दिल्ली: भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) बैंक ने बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली है. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 30 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करें.
पद का नाम व कुल पदों की संख्या
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) - 2060 पद (ओडिशा में) और 3162 पद (तमिलनाडु में) आवेदन मांगा गया है.
जरूरी योग्यताएं
आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मैथ्स, इंग्लिश और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है.
जरूरी तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -1 सितंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30 सितंबर 2020
नैनीताल बैंक लिमिटेड में निकली वेकेंसी, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें जॉब से जुड़ी पूरी खबर.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी वर्गों को शुल्क के रूप में 100 रुपये देने हैं. वहीं एससी, एसटी व महिलाओं से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
चयनित प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. यानी कैंडिडेट का कोई भी लिखित एग्जाम नहीं होगा. इसके अलावा कैंडिडेट को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
सैलेरी
जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 रुपए से 14,500 रुपए है.
जीडीएस एबीपीएम/डाक सेवक के लिए 10,000 रुपए से 12,000 रुपए है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. इसके अलावा आयु की गणना 1 सितंबर 2020 तक की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल लिंक पर जाकर कर सकते हैं-
https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p1/reference.aspx