बैंक में एफडी कराने वाले होंगे अमीर, BoB और HDFC ने बढ़ाई ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी योजना के तहत पैसे जमा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में 5 से 10 आधार अंकों का इजाफा किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2022, 09:02 AM IST
  • बैंक ऑफ ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज
  • एचडीएफसी बैंक ने भी किया इजाफा
बैंक में एफडी कराने वाले होंगे अमीर, BoB और HDFC ने बढ़ाई ब्याज दरें

नई दिल्ली. रेपो रेट बढ़ने से महंगी हो रही ईमआई और लोन दरों के बीच बचत योजना में मिवेश करने वालों के लिए एक राहत भरी खुशखबरी आई है. अब एफडी बचत योजना के तहत अपना पैसा निवेश करने वालों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, BoB यानी कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को एफडी पर पहले से ज्यादा ब्याज दरों का फायदा दे रहा है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी योजना के तहत पैसे जमा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में 5 से 10 आधार अंकों का इजाफा किया है. 

बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के बचत खाते की रकम पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज दर का फायदा दे रहा है. वहीं बैंक ग्राहकों को 1 लाख रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम की रकम पर भी 2.75 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. जबकि 100-200 करोड़ रुपये की जमाराशियों पर बैंक की तरफ से 2.90 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

वहीं बैंक द्वारा 200 करोड़ और उससे अधिक लेकिन 500 करोड़ से कम की जमा राशि के लिए 3.05 फीसदी की दर से ब्याज दर का फायदा दे रहा है. बता दें कि पहले, बैंक 500 करोड़ और उससे अधिक के बचत खाते की राशि पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर देता था, जो अब 3.35 प्रतिशत कर दिया गया है. हालांकि, यह ब्याज दर सिर्फ 1,000 करोड़ से कम पर है. 

इसके अलावा 1,000 करोड़ रुपये और उससे अधिक पर ब्याज दर 3.30 प्रतिशत थी, लेकिन इसे 5 आधार अंकों की वृद्धि के साथ बढ़ाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 16 जून, 2022 को 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें भी बढ़ाई हैं. बैंक की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 2.80-5.35 फीसदी तक हो गई हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.30-6.35 फीसदी हैं.

एचडीएफसी बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. 17 जून, 2022 को संशोधन के बाद, बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई और वर्तमान में आम जनता को 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक की ब्याज दरें दी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा कोविड से रुका हुआ एरियर, एक साथ आएंगे 2 लाख

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़