Holiday Calendar 2022: अगले साल मिलेंगे बंपर हॉलिडे, वीकेंड पर मिलेंगी 12 छुट्टियां

अगले साल अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जानकर खुशी होगी की इस साल छुट्टियों की भरमार है. आपके वीकेंड के आसपास भी कई सारी छुट्टियां हैं. देखें पूरी लिस्ट  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2021, 03:02 PM IST
  • जानिए कुल कितनी छुट्टियां
  • आप कर सकते हैं ऐसे तैयारी
Holiday Calendar 2022: अगले साल मिलेंगे बंपर हॉलिडे, वीकेंड पर मिलेंगी 12 छुट्टियां

Holiday Calendar 2022, Happy New Year 2022: दिसंबर का महीना आ गया है, बस कुछ ही दिन में ये साल 2021 खत्म होने वाला है. नए साल को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. सभी उम्मीद करते हैं कि ये आने वाला साल अच्छा और सुखद हो. ऐसे में आपको हम आपकी छुट्टियों के बारे में भी बता देते हैं. अगले साल सरकारी कर्मचारियों के लिए पड़ने वाले छुट्टियों की लिस्ट (Holiday list 2022) सरकार ने जारी कर दिया है. आइए देखते हैं 2022 में सरकारी कर्मचारियों को कुल कितनी छुट्टियां मिलेगी.

14 गैजेटेज हॉलीडे
साल 2022 में कुल 14 गैजेटेड छुट्टियां (Gadgeted Holiday) पड़ने वाले हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 12 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे भी मिलेंगे. रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे (Restricted holiday 2022) वो छुट्टियां होती है, जिनमें कोई संस्थान या कंपनी अपनी मर्जी के मुताबिक ऑफिस खोल सकता है. लेकिन आमतौर पर इस दिन ज्यादातर ऑफिर बंद रहते हैं. 

2022 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां

गैजेटेड हॉलिडे
गणतंत्र दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महात्मा गांधी जयंती
बुद्ध पूर्णिमा
क्रिसमस
दशहरा (विजय दशमी)
दिवाली
गुड फ्राइडे
गुरू नानक जयंती
ईद उल फितर
ईद उल जुहा
महावीर जयंती
मुहर्रम
ईद-ए-मिलाद

इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को 12 वैकल्पिक छुट्टियां भी मिलेंगी. इनमें से कर्मचारी अधिकतम 3 छुट्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दशहरा के लिए एक अतिरिक्त दिन
होली
जनमाष्टमी (वैष्णव)
रामनवमी
महाशिवरात्रि
गणेश चतुर्थी
मकर संक्रांति
रथ यात्रा
ओणम
पोंगल
वसंत पंचमी
विषु, बैशाखी, बिहू, उगादि, गुड़ी पड़वा, पहली नवरात्रि, छठ पूजा, करवाचौथ

ये भी पढ़ेंः UP के इस शहर में 10वीं की 17 छात्राओं से रेप, संसद में गूंजा मामला

वीकेंड पर पड़ रहे हैं 12 हॉलिडे
साल 2022 में कर्मचारियों को करीब 12 छुट्टियों का नुकसान होने वाला है, क्योंकि ये छुट्टियां वीकेंड यानि शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं. वसंत पंचमी, महात्मा गांधी जयंती, ईस्टर, गुड फ्राइडे, छठ पूजा, क्रिसमस जैसे त्योहार इस बार वीकेंड पर पड़ रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़