Bageshwar Dham Sarkar: इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में हैं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार के चारों और किस्से हैं. हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहता है. उनके दिव्य दरबार में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. बागेश्वर बाबा के दर्शन करने का मन आपका भी जरूर होगा, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप कैसे आसान तरीके से बागेश्वर धामपहुंच सकते हैं. कहां पर बागेश्वर धाम स्थित है और यहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है. ट्रेन से लेकर बस के रूट तक की सभी जानकारी.
कहां स्थित है बागेश्वर धाम सरकार
बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. यहां तक आपको पहुंचने के लिए छतरपुर जिले में आना होगा. यहां से आपको करीब 35 किलोमीटर का सफ़र तय करना है. आपको खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नाम के छोटे से कस्बे आना होगा. यहीं पर बागेश्वर धाम है. यह मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है.
ऐसे पूरा करें सफ़र
अगर आप बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं, तो आप सड़क के साथ साथ रेल और हवाई यात्रा के जरिए भी जा सकते हैं. अगर आप भोपाल से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 365 किलोमीटर का सफ़र करना होगा. वहीं अगर आप ट्रेन से सफ़र करने का सोच रहे हैं, तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन है. यहां उतरने के बाद आप टैक्सी या बस से आगे का सफ़र भी कर सकते हैं. छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है. वहीं दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी 450 किलोमीटर है.
निजी वाहन से कर रहे हैं सफ़र
अगर आप अपने निजी वाहन से सफ़र कर रहे हैं, तो आपको लगभग 12 घंटे का सफ़र तय करना होगा. आपको बता दें कि बागेश्वर मंदिर पहुचंने के लिए सुबह आठ बजे से पहले ही आ जायें. भीड़ होने के कारण यहां प्रशासन दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को पार्किंग में ही खड़ा करवा देते हैं.
इतना होगा खर्च
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से छतरपुर तक ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आपको यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी. जिसका स्लीपर क्लास का किराया लगभग 320 रुपये और थर्ड एसी का किराया 800 रुपये तक होता है. सार्वजनिक बस या टैक्सी के माध्यम से आप बागेश्वर धाम तक पहुंच सकते हैं. इसका खर्च लगभग 500 रुपये प्रति व्यक्ति से कम ही होगा. महज 5000 रुपये के बजट में प्रति व्यक्ति बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए जा सकते है.