रेलवे में नौकरी तलाश करने वालों के लिए जबरदस्त खबर

भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे में कुल 2.94 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. रोजगार की तलाश में जुटे लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2019, 07:42 PM IST
    • करीब 3 लाख की वेकेंसी की जाएगी जारी
    • रेल मंत्री ने दी जानकारी
 रेलवे में नौकरी तलाश करने वालों के लिए जबरदस्त खबर

नई दिल्ली: भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 13 दिसंबर को राज्यसभा को लिखित रूप से एक प्रश्न का जवाब दिया है. रेल मंत्री ने बताया है कि भारतीय रेलवे में तीन लाख से अधिक पदों पर भर्तियां की जाने वाली है, इन पदों में से 2.94 लाख रिक्त पदों के लिए वेकेंसी भी जारी कर दी गई है. 

HPPSC ने निकाली भर्तियां, जॉब से जुड़े सारी खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

इंडियन रेलवे के द्वारा 15,24,127 पदों की संख्या पर स्वीकृति दे दी गई है जिसमें से 12,17,900 पद भरे जा चुके हैं और 3,06,227 पदों पर अभी भी रिक्तियां हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी दी है कि सात रोजगार अधिसूचनाएं जारी कर दी गई है. साथ ही चार रोजगार अधिसूचनाओं के लिए वेकेंसी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

रेल मंत्री ने वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले शेष बचे 62,928 पदों पर कर्मियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की संभावना भी जताई है और अन्य तीन अधिसूचनाओं के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोन्स और मंडलों में 90,890 व्यक्तियों ने कार्यभार ग्रहण किया है.

BHEL ने निकाली है भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर.

रेल मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि राजपत्रित पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 601 रिक्तियों के लिए मांगपत्र भेजे गए हैं. इन पदों के लिए 200 डॉक्टरों के पद शामिल हैं.

2019-20 में रेलवे से सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या करीब 47,000 है और 2020-21 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या करीब 41,000 है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़