नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई 2022 को 'अग्निपथ' योजना के तहत परीक्षा आयोजित की थी.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आयोजित अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 के लिए स्टार 01/2022 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और इसे व्यक्तिगत उम्मीदवार के लॉगिन के तहत देखा जा सकता है. इसके अलावा, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल से भेजा जा रहा है."
बता दें कि उम्मीदवार पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों का नामांकन 11 दिसंबर 2022 को निर्धारित है.
कैसे डाउनलोड करें परिणाम?
चरण 1: IAF अग्निपथ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाएं.
चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्च दर्ज करें.
चरण 4: अपना रिजल्ट चेक करें।
चरण 4: भारतीय वायु सेना अग्निवीर परिणाम 2022 डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ीए- RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.