FD Rate hike: आज से इस बड़े बैंक ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट दरें, जानें- किन लोगों को मिलेगी सबसे ब्याज

ICICI Bank FD Rate: आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. हालांकि, विशेष अवधि पर उच्चतम एफडी ब्याज दर की पेशकश की गई है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Aug 6, 2024, 04:54 PM IST
  • वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज मिलेगी
  • 6 अगस्त 2024 से नए रेट लागू हैं
FD Rate hike: आज से इस बड़े बैंक ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट दरें, जानें- किन लोगों को मिलेगी सबसे ब्याज

ICICI Bank FD Rate Update: निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर (FD) के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. ICICI बैंक ने 15 महीने से दो साल की अवधि पर अपनी एफडी ब्याज दर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे यह 7.20 प्रतिशत से बढ़कर 7.25 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर ब्रैकेट में आ गई है.

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि नई एफडी दरें आज (6 अगस्त 2024) से प्रभावी हैं. बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने से 18 महीने की अवधि वाली एफडी (3 करोड़ रुपये से कम) पर 0.55% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें (ICICI General and Senior Citizens FD Interest Rate)
7 से 29 दिनों के लिए सामान्य नागरिकों को 3.00% की तो वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% की ब्याज मिलेगी. नीचे सामान्य नागरिकों को मिलने वाली ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है. ऊपर दिए गए उदाहरण के साथ वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज मिलेगी.

30 दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 3.5% की ब्याज दर मिलेगी. 46 दिनों से 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.25% की ब्याज दर प्रदान करता है.

61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 4.5% की ब्याज दर मिलेगी. 91 दिनों से 184 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 4.75% की ब्याज दर मिलेगी. 185 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 5.75% की ब्याज दर मिलेगी. 271 दिनों से लेकर एक साल से कम समय के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 6% की ब्याज दर मिलेगी. एक साल से लेकर पंद्रह महीने से कम समय के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 6.7% की ब्याज दर मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Lal Krishna Advani: फिर अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, ना दें किसी अफवाह पर ध्यान, पढ़ें- उनकी तबीयत का ये अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़