ICSI CS Result 2022: सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप

ICSI CS Result 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2022 में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने टॉप किया है. निकिता ने पहला, गिरीशकर डी मारूर ने दूसरा और हर्ष देव चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 01:50 PM IST
  • गिरीशकर मारूर को दूसरा स्थान
  • हर्ष चौधरी को मिला तीसरा स्थान
ICSI CS Result 2022: सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप

नई दिल्ली. ICSI CS Professional Exam Result 2022 इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने गुरूवार 25 अगस्त को सीएस प्रोफेशनल जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल निकिता रमेशभाई चांदवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है.

निकिता ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि गिरीशकर डी मारूर ने दूसरा और हर्ष देव चौधरी को तीसरा स्थान मिला है. जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1- निकिता रमेशभाई चांदवानी
रैंक 2- गिरीशकर डी मारूर
रैंक 3- हर्ष देव चौधरी
रैंक 4-  सारिका सिंह
रैंक 5- दिव्या सिंघली
रैंक 6- दीपिका
रैंक 7: भव्या लखोटिया
रैंक 8: जेविन शामजी पटेल
रैंक 9: अनुश्री मानक धीरन
रैंक 10: सिद्ध सुभाष जैन

आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के होमपेज पर परिणाम डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आईसीएसआई सीएस परीक्षा स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें. परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 170 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 

यह भी पढ़ें- Teacher Bharti 2022: इस राज्य में शिक्षकों के 50 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़