नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मास्क लगाने को लेकर सख्ती तेज है. 2000 के जुर्माने के बाद अब दिल्ली के ऑटो टैक्सी एसोसिएशन ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट एसोसिएशन ने ये फैसला किया है कि अब से जो सवारी मास्क नहीं लगाएगी उसको ऑटो या टैक्सी में बैठने नहीं दिया जाएगा.
"मास्क नहीं तो.. यात्रा नहीं"
मतलब साफ है कि दिल्ली में एक फॉर्मूला सेट किया गया है, "मास्क नहीं तो.. यात्रा नहीं" (No Mask, No Travel) दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संजय सम्राट ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी कि "दिल्ली में हम देख रहे हैं कोरोना के मामले इतने बढ़ रहे हैं. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को और खुद को इस सब बचाएं. अगर कोई सवारी मास्क नहीं पहनती तो हम उसको टैक्सी में नहीं बैठाएंगे. और अगर रास्ते मे भी किसी ने मास्क नीचे किया या हटाया तो उसको पहले वार्निंग दी जाएगी और फिर उतार दिया जाएगा. हम कोई रिस्क नहीं ले सकते."
वहीं दिल्ली ऑटो एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि "बिना मास्क सवारी बैठाने से हमें नुकसान होगा, लेकिन उस से बड़ा नुकसान देश का है. जितना पैसा यहां से कमाएंगे नहीं उस से ज़्यादा तो कोरोना के इलाज में खर्च हो जाते हैं. हम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते."
रास्ते में भी नहीं उतार सकते मास्क
ये वाकई जागरुकता के लिए एक बड़ी पहल है कि टैक्सी या ऑटो में बैठने से पहले ही सवारी को बता दिया जाता है कि रास्ते में कहीं भी मास्क नहीं उतार सकते हैं. ज़ी मीडिया ने जमीनी पड़ताल में इसकी सच्चाई खंगालने की कोशिश की. ज़ी मीडिया ने जब ऑटो और टैक्सी में बैठे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया कि उन्हें मास्क उपर करने के लिए कहा गया है. चालकों ने पहले ही इन लोगों को बता दिया है कि यात्रा के दौरान रास्ते में भी ये मास्क नहीं उतार सकते हैं.
लापरवाही के खिलाफ बड़ी पहल
सरकार के शख्त कदम के बाद मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की संख्या में कमी देखने को मिली है, लेकिन अब भी कई लोग हैं जो इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनके लिए ऑटो टैक्सी एसोसिएशन की तरफ से ये कदम उठाया गया है. और इस से कोरोना के मामलों में और सुधार आने की उम्मीद की जा रही है.
देश के प्रधानमंत्री ने भी ये संदेश दिया है कि "जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.." इसका हर किसी को सख्ती से पालन करना चाहिए. क्योंकि कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़े इस युद्ध में सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है. आपको अगर कोरोना से बचना है, तो सिर्फ एक ही उपाय है, वो है सावधानी..
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234