भारतीय सेना में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

देश की सेवा करने की चाहत रखते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है. इंडियन आर्मी ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है, जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2020, 05:00 PM IST
    • अप्लाई करने की शुरुआत - 18 जुलाई 2020
    • अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 16 अगस्त 2020
भारतीय सेना में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी पाने का शानदार मौका है. अगर आप इस सरकारी नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

पद का नाम
भारतीय सेना में एसएससी ऑफिसर्स-आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विस के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

कुल खाली सीटों की संख्या
इन पदों के लिए करीब 300 (पुरुषों के लिए 270 सीट और महिलाओं के लिए 30 सीट) पदों पर वेकेंसी जारी की गई है.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा (स्टेट मेडिकल काउंसिल/एमसीआई/एनबीई से मान्यता प्राप्त) की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
अप्लाई करने के लिएए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 45 साल (उम्रसीमा का कैलकुलेशन 31 दिसंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा) निर्धारित की गई है.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 97,000/- रुपए भुगतान किया जाएगा.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां.

आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी में सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपए जमा करना है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत -  18 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 16 अगस्त 2020
इंटरव्यू की संभावित तारीख - 31 अगस्त 2020

चयनित प्रक्रिया
इस वेकेंसी में इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का सलेक्शन किया जाएगा.

अप्लाई की प्रक्रिया
इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए कैंडिडेट इसके ऑफिशियल वेबसाइट http://www.amcsscentry.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

इंटरव्यू लोकेशन
इंटरव्यू का स्थान दिल्ली है. नौकरी करने का स्थान ऑल इंडिया है. इंटरव्यू ARMY HOSPITAL (R&R), DELHI CANTT 3 में होगा. इंटरव्यू का कॉल लेटर सफल रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट ऑनलाइन ही मिलेगा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़