Indian Railway: अब ट्रेन में मिलेगा प्लेन का मजा, रेलवे देने वाला है यह उपहार

अब वह दिन दूर नहीं है, जब आप ट्रेन के सफर में प्लेन के सफर सा अनुभव कर सकेंगे. रेलवे यात्रियों के लिए नए एसी-3 टियर कोच लेकर आ रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2021, 05:30 PM IST
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे नए कोच
  • एसी कोच में बदल सकते हैं स्लीपर कोच
Indian Railway: अब ट्रेन में मिलेगा प्लेन का मजा, रेलवे देने वाला है यह उपहार

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश के यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए सोमवार को नए इकॉनमी एसी-3 टियर कोच की टेस्टिंग की. 

भारतीय रेलवे ने कुछ दिनों पहले रेल यात्रियों के लिए बहुत कम किराए में आरामदायक सफर उपलब्ध कराने का वादा किया था. 

नए इकॉनमी एसी-3 टियर कोच की टेस्टिंग के साथ यह सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे नए कोच

नए इकॉनमी एसी-3 टियर कोच कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इन कोचेस में यात्रियों को पर्सनल रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

इसके साथ ही ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए यात्रियों के लिए अच्छी सीढियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्री सुविधा के लिए बर्थ के पास ही स्नैक टेबल भी उपलब्ध रहेगी. 

यह भी पढ़िए: ओडिशा हाई कोर्ट में 202 पदों पर भर्तियां, महिलाओं के लिए 67 पद आरक्षित

सफल हुआ ट्रायल
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है कि नए इकॉनमी एसी-3 टियर कोच का कोटा-सवाई माधोपुर रेल रूट पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है. 

इस नए इकॉनमी एसी-3 टियर कोच को बिल्कुल नए तरीके से तैयार किया गया है. इस नए कोच में 83 बर्थ होंगे. 

एसी कोच में बदल जाएंगे स्लीपर कोच

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में रेलवे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच को इकोनॉमी एसी कोच में बदला जा सकता है. 

रेलवे के अनुसार, गैर एसी स्लीपर कोच 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में उतने सहज नहीं हैं, इसलिए इन्हें एसी कोच में बदला जा सकता है.

यह भी पढ़िए: Corona Vaccine: आरोग्य सेतु App से करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है प्रोसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़