Corona Effect: कोरोना काल में Indian Railway को भारी भरकम घाटा

Unlock के दौर में कारोबार भले ही शुरू हो गया हो लेकिन रेलवे की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railway) को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2020, 05:00 AM IST
  • यात्री किराए में हुआ भारी घाटा
  • फिलहाल सभी ट्रेनें सुचारू रूप से नहीं चल सकती- रेलवे बोर्ड
Corona Effect: कोरोना काल में Indian Railway को भारी भरकम घाटा

नई दिल्ली: Covid 19 वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था. हालांकि अब दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होने से स्थिति सुधर रही है और कामकाज भी पटरी पर लौट रहा है. Unlock के दौर में कारोबार भले ही शुरू हो गया हो लेकिन रेलवे की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railway) को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा है.

यात्री किराए में हुआ भारी घाटा

उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से सभी ट्रेनें सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं. इसका मुख्य कारण है कोरोना वायरस. कोरोना के कारण ही महीनों ट्रेनें बन्द रहीं थीं. भारतीय रेलवे को हर वर्ष यात्री किराए से जितना लाभ होता था, इस बार उसमें भारी गिरावट दर्ज हुई है. इस बार रेलवे को यात्री किराए से कुल 87 फीसदी नुकसान हुआ है क्योंकि अधिकतर समय सामान्य ट्रेनें बन्द रहीं.

क्लिक करें-  India'sTurmeric: दुनियाभर में छाई भारतीय हल्दी, विदेश में पसंद की जाती है ये किस्म

फिलहाल सभी ट्रेनें सुचारू रूप से नहीं चल सकती- रेलवे बोर्ड

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शुक्रवार को अहम जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने के संबंध में कोई निश्चित तारीख बताना संभव नहीं है और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक यात्रियों से होने वाली आय में 87 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव (Railway Board President VK Yadav) ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में यात्रियों से रेलवे को प्राप्त राजस्व 4,600 करोड़ रुपये है और अनुमान है कि मार्च 2021 तक यह राशि बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. पिछले साल रेलवे को यात्रियों से 53,000 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़