Infosys काटेगी अपने कर्मचारियों का वैरिएबल पे, बताई ये बड़ी वजह

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो, अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में कंपनी ने कहा कि, संस्थान के स्तर पर औसत वेरिएबल भुगतान इस तिमाही में 70 फीसदी तक रहेगा. बता दें कि, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी आईटी कंपनियां पहले ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले वैरिएबल पे में कटौती करने का फैसला कर चुकी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2022, 12:22 PM IST
  • अपने इंप्लॉइल का वैरिएबल पे काटेगी इंफोसिस
  • कंपनी ने मेल करके बताई इसके पीछे की वजह
Infosys काटेगी अपने कर्मचारियों का वैरिएबल पे, बताई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा झटका दिया है. इंफोसिस ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले वैरिएबल के भुगतान में कटौती करने का फैसला किया है. 

कंपनी ने कर्मचारियों को भेजा मेल

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो, अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में कंपनी ने कहा कि, संस्थान के स्तर पर औसत वेरिएबल भुगतान इस तिमाही में 70 फीसदी तक रहेगा. बता दें कि, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी आईटी कंपनियां पहले ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले वैरिएबल पे में कटौती करने का फैसला कर चुकी हैं. 

किस वजह से वैरिएबल काट रहीं कंपनियां

बता दें कि, कर्मचारियों की बढ़ती सैलरी और नए टैलेंट को हायर करने जैसे कारणों के चलते आईटी कंपनियों पर दबाव बढ़ा है. साथ ही ये कंपनियां कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की परेशानी से भी जूझ रही हैं. जिस वजह से इन आईटी कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों का बोनस काटा जा रहा है. 

क्या मेल किया था इंफोसिस ने

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में इंफोसिस ने कहा था कि, कंपनी हायरिंग और सैलरी पैकेज में संसोधन के जरिए कर्मचारियों में निवेश करके ग्रोथ को बढ़ा रही है. इन निवेशों ने शॉर्ट टर्म में कंपनी के मार्जिन पर असर डाला है. हालांकि हम आने वाली तिमाहियों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं. बता दें कि, कंपनी द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेरिएबल पे का भुगतान अगस्त की सैलरी में किया जाना था. 

यह भी पढ़ें: होम लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर, LIC सहित इस कंपनी ने महंगा किया ब्याज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़