IRCTC: वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं, यहां से लगा सकते हैं पता

Indian Railway: अक्सर आपको अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है, ऐसी स्थिति में आपको रेलवे का वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपका रेल टिकट कंफर्म होगा या नहीं. आज हम आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप ये जान सकते है कि आपका वोटिंग रेल टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2022, 09:23 AM IST
  • IRCTC ने टिकट बुकिंग को लेकर किया ये बड़ा बदलाव
  • जानिए आपका टिकट कंफर्म होगा अथवा नहीं
IRCTC: वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं, यहां से लगा सकते हैं पता

नई दिल्ली: Indian Railway: अक्सर आपको अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है, ऐसी स्थिति में आपको रेलवे का वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपका रेल टिकट कंफर्म होगा या नहीं. आज हम आपको ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप ये जान सकते है कि आपका वोटिंग रेल टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है.

भारतीय रेलवे यात्रियों को यात्रा की तारीख से 4 महीने पहले रेल टिकट बुक कराने की सुविधा देता है. लेकिन कई बार हमें आपातकालीन स्थिति में टिकट बुक कराना पड़ता है, ऐसी स्थिति में कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इस स्थिति में लोग वेटिंग टिकट लेते हैं. लेकिन यात्रियों के मन में यह उधेड़बुन बाई रहती है कि उनका टिकट कंफर्म होगा अथवा नहीं. वे सहूलियत से रेल यात्रा कर पाएंगे अथवा नहीं. ऐसे में IRCTC ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपके वेटिंग टिकट का पीएनआर नंबर होना चाहिए. आप इस तरह चेक कर सकते हैं टिकट कंफर्म होने की प्रोबबिलिटी: 

बस अपनाना होगा ये बेहद आसान प्रोसेस

  • इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपने IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. 

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. 

  • इसके बाद आपको 'Click Here to Get Confirmation Chance' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी. 

  • यहां पर आप अपने रेल टिकट कंफर्म होने की संभावना जांच सकते हैं. 

IRCTC ने किया ये बड़ा बदलाव
IRCTC ने हाल ही में टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अभी तक नॉन आधार लिंक अकाउंट से आप सिर्फ 6 टिकट बुक कर सकते थे. अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. वहीं आधार लिंक अकाउंट से अबतक आप सिर्फ 12 टिकट बुक कर सकते थे, जिसे बढ़ाकर अब 24 कर दिया गया है. 

यह भी पढ़िए: EPFO: इस तारीख को आपके पीएफ खाते में आएगा ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़