झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) में निकली भर्तियां

झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2020, 04:05 PM IST
    • अप्लाई करने की शुरुआत - 23 सितंबर 2020
    • अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 5 अक्टूबर 2020
झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) में निकली भर्तियां

रांची: झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने कई पदों पर भर्तियां आवेदन जारी किया है. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 5 अक्टूबर 2020 से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. 

पद का नाम
JRHMS स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मे़डिकल ऑफिसर और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर आवेदन जारी किया है.

कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग ने कुल 357 पदों पर भर्तियां जारी की है.  

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन जारी करने के लिए विभाग ने MBBS या उसके समतुल्य डिग्री, एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
आवेदन के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 67 साल निर्धारित की है. उम्र का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2020 के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण नियमों के तहत उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी 
चयनित उम्मीदवारों को 63,000 से 1.50 लाख रुपये तक प्रति माह भुगतान किया जाएगा.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 सितंबर 2020 
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 5 अक्टूबर 2020

CMS infosystem में निकलने वाली है बड़ी भर्तियां, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.

ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई ऑलाइन करना है. तय फॉर्मट में फॉर्म भरकर और जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर इसे निम्न पते पर 5 अक्टूबर 2020 से पहले तक भेज देना है:
Mission Director, RCH Campus, Jharkhand Rural Health Mission Society, GVI Campus, Namkum, Ranchi-10

चयनित प्रक्रिया
झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (JRHMS) में निकली इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन एमबीबीएस में आए मार्क्स और हाई क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. वैकेंसी में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 254, मे़डिकल ऑफिसर के लिए 82 और रेडियोलॉजिस्ट 21 सीटें हैं. 

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://jrhms.jharkhand.gov.in/

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़