खतरनाक है Kiss करना, चुंबन से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा!

Side Effects of Kissing: अपने लाइफ पार्टनर के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने और दोनों के बीच सेक्सुअल इंटीमेसी को बढ़ाने के लिए किस या चुंबन बेहद आम टूल है, जिसे पार्टनर्स के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए बेहद अहम माना जाता है. स्टडी के अनुसार पार्टनर्स के बीच होने वाली किस उन दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी का मापने का मापदंड भी होती है और दोनों के बीच रिश्ते मजबूत बनाती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 5, 2023, 08:54 AM IST
  • किस करने से ट्रांसफर होते हैं 80 मिलियन बैक्टीरिया
  • चुंबन करने से हो सकती है ये बीमारियां
खतरनाक है Kiss करना, चुंबन से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा!

Side Effects of Kissing: अपने लाइफ पार्टनर के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने और दोनों के बीच सेक्सुअल इंटीमेसी को बढ़ाने के लिए किस या चुंबन बेहद आम टूल है, जिसे पार्टनर्स के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए बेहद अहम माना जाता है. स्टडी के अनुसार पार्टनर्स के बीच होने वाली किस उन दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी का मापने का मापदंड भी होती है और दोनों के बीच रिश्ते मजबूत बनाती है.

हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चुंबन रिश्ते को गहरा करने के लिए जितना अहम और जरूरी है, उतना ही इस प्रक्रिया के नुकसान भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चुंबन करना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि इससे मुंह से संबंधित कई सारी बीमारियां हो सकती हैं.

किस करने से ट्रांसफर होते हैं 80 मिलियन बैक्टीरिया

हालांकि ऐसा तभी होता है जब दो में से एक पार्टनर अपने मुंह का खास ध्यान नहीं रखता है. इसके चलते उस पार्टनर के मुंह से संबंधित बीमारियां होने का खतरा बना रहता है और चुंबन के दौरान वो बीमारी आपको भी ट्रांसफर हो सकती है. ओरल डिजीज की बीमारियां संक्रामक होती हैं और विशेषज्ञों के अनुसार जब दो लोग किस करते हैं तो दोनों के मुंह से लगभग 80 मिलियन बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं.

ऐसे में अगर आपका पार्टनर लंबे समय से दांतों के डॉक्टर के पास नहीं गया और मुंह की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता है तो आपके मुंह में संक्रामक बैक्टीरिया आने की संभावना बढ़ जाती है.

चुंबन करने से हो सकती है ये बीमारियां

अब सवाल आता है कि किस करने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती है. तो इसका जवाब है कि जरूरी नहीं कि ये बीमारियां बहुत खतरनाक हों पर संक्रमण आधारित बीमारियां आपको परेशान कर सकती है, जिसमें कैविटी, गम डिजीज  और पीरिया शामिल है. ये बीमारियां मुंह में दुर्गंध लाने के साथ ही दांतों को खराब करने का भी कारक होती हैं.

कैविटी- कैविटी दांतों में लगने वाले स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स नामक एक विशेष प्रकार के बैक्टीरिया के कारण होती है जो कि दांतों को सड़ा देती है. ये बैक्टीरिया एक खास तरह का एसिड छोड़ते हैं जो दांतों के इनेमल को तोड़कर उन्हें सड़ाने का काम करता है. यह तेजी से दांतों के बीच फैलता है और किस के दौरान लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे के मुंह में पहुंच सकता है.

गम डिजीज- गम डिसीज या मसूड़ों में सूजन वो बीमारी है जो कई सारे बैक्टीरिया के खास तरह के जहर छोड़ने से पनपती है, यह जहर मुंह की नाजुक त्वचा को परेशान करता है और वो सूज जाते हैं. इसके चलते जब आप ब्रश करते हैं तो मसूड़ों से खून या बदबू आना शुरू हो जाती है. ये बैक्टीरिया किस के दौरान आसानी से एक-दूसरे को ट्रांसफर हो सकते हैं.

पीरियोडॉन्टल डिजीज- पेरीओडोन्टल या पायरिया ऐसा ओरल डिसीज है जिसमें मसूड़ों की लाइन के नीचे मवाद बनने लग जाता है और मसूड़ों में सूजन हो जाती है. इसके चलते दांतों की जड़ खराब हो जाती है और बोन टिशू भी प्रभावित होता है.

इसे भी पढ़ें- WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल होकर 3 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें कौन बनेगा रिप्लेसमेंट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़