Liquor Rate in India: देश के किन राज्यों में है सबसे सस्ती और महंगी शराब, देखिए पूरी लिस्ट

Liquor Rate in India: राज्य सरकारों के लिए आबकारी विभाग कुबेर का खजाना है, यहां से सबसे अधिक राजस्व आता है. सरकारी खजाने को भरने की सबसे अधिक जिम्मेदारी इसी विभाग पर होती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2023, 10:39 AM IST
  • देश में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में है
  • देश में सबसे सस्ती शराब गोवा में है
Liquor Rate in India: देश के किन राज्यों में है सबसे सस्ती और महंगी शराब, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: Liquor Rate in India: आबकारी विभाग से सरकारों के पास सबसे अधिक राजस्व आता है. यही कारण है कि ज्यादातर राज्यों में शराब बैन नहीं है. अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने अपने हिसाब से शराब के दाम तय कर रखे हैं. दिल्ली में किसी विशेष ब्रांड की बीयर 140 रुपये की है, तो गोवा में उसका दाम 100 रुपये भी हो सकता है. ऐसे में यह सवाल तो हर किसी के मन में उठता होगा कि कौनसे राज्य में सबसे महंगी शराब है. आइए, इस बारे में जानते हैं.

राज्यों में क्यों होता है शराब की कीमतों में फर्क

राज्यों के हिसाब से शराब की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इस टैक्स की दरें राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. किसी राज्य में शराब पर टैक्स ज्यादा है, तो वहां शराब भी महंगी होगी. वहीं, आबकारी नीतियां भी इसे प्रभावित करती हैं. यदि किसी राज्य में शराब पर डिस्काउंट देने की नीति है तो वहां जाहिर तौर पर शराब सस्ती होगी. 

कर्नाटक में सबसे महंगी शराब

द इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सामने आया कि देश में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में है. जबकि सबसे सस्ती शराब गोवा में है. जिस राज्य में शराब पर जितना अधिक टैक्स लगता है, वहां शराब उतनी ही महंगी है. 

राज्य

एमआरपी  इंडेक्स

एमआरपी में टैक्स का हिस्सा

कर्नाटक

513      

83%

तेलंगाना

246         

 68%

महाराष्ट्र

226     

71%

राजस्थान

213     

69%

उत्तर प्रदेश

197     

 66%

हरियाणा

147     

47%

दिल्ली

134     

62%

गोवा

100     

49%

 

ये भी पढ़ें- Important Work in September: नुकसान से बचना चाहते हैं तो फटाफट पूरे कर लें ये दो काम, 6 दिन का वक्त है बाकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़