LIC Kanyadan Policy: बेटी के नाम रोज जमा करें 121 रुपये, शादी के वक्त मिलेंगे 27 लाख

LIC की कन्यादान पॉलिसी की बदौलत आप बेटी की शादी के लिए रुपये जुटा सकते हैं. LIC Kanyadan Policy में मिले रिटर्न का इस्तेमाल शादी और पढ़ाई के लिए किया जा सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2021, 09:05 AM IST
  • जानिए LIC की इस खास स्कीम के बारे में
  • इस पॉलिसी के लिए रोजाना 121 रुपये करने होते हैं जमा
LIC Kanyadan Policy: बेटी के नाम रोज जमा करें 121 रुपये, शादी के वक्त मिलेंगे 27 लाख

नई दिल्ली: LIC Kanyadan Policy: बेटी की शादी के लिए हर माता-पिता पहले से पैसे बचाने लगते हैं, क्योंकि उसकी शादी कराना आसान काम नहीं है. कई पैरेंट्स बेटी के नाम पर एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) करा देते हैं और उसे शादी तक जारी रखते हैं, लेकिन कई बार वो पैसे भी नाकाफी हो जाते हैं और उन्हें लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

मगर, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का एक ऐसा प्लान है, जो आपकी सारी चिंताएं दूर कर सकता है. जानिए LIC की इस खास स्कीम के बारे में.

निवेश के लिए ये डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
LIC की कन्यादान पॉलिसी की बदौलत आप बेटी की शादी के लिए रुपये जुटा सकते हैं. इसमें आपको हर महीने निवेश करना होता है. LIC Kanyadan Policy में मिले रिटर्न का इस्तेमाल शादी और पढ़ाई के लिए किया जा सकता है. आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको कई कागजातों की जरूरत पड़ेगी.

इनमें आधार कार्ड (Aadhaar), आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइट फोटो शामिल हैं. इसके अलावा एक साइन किया हुआ आवेदन पत्र और जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा. पहले प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश देना होगा.

22 साल तक देना होता है प्रीमियम
इसमें निवेश के लिए कुछ शर्तें भी हैं. मसलन, आपकी उम्र कम से कम 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल होनी चाहिए. यह पॉलिसी 25 साल के लिए है, लेकिन इसमें 22 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. अगर पॉलिसी के बीच में पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा.

अगर मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार के लोगों को एकमुश्त 10 लाख रुपये मिलेंगे. अगर मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है तो 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 25 साल बाद नॉमिनी को 27 लाख रुपये दिए जाएंगे.

...तो 25 साल बाद मिलेंगे 27 लाख रुपये
इस पॉलिसी के लिए आपको रोजाना 121 रुपये बचाने होते हैं, यानी मासिक प्रीमियम करीब 3600 रुपये है. आप चाहे तो इससे कम का प्रीमियम भी ले सकते हैं. हालांकि प्रीमियम की राशि कम होने पर पॉलिसी की राशि भी कम हो जाएगी. प्रतिदिन 121 रुपये निवेश करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़