नई दिल्ली: कोरोना काल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐसे प्रतिभावान छात्र जो वर्षों से अच्छी इंजीनियरिंग की नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए DRDO में बड़ा मौका आया है. आपको बता दें कि इन नौकरियों के लिए इंटरव्यू अगले साल जनवरी में होंगे. ये नौकरियां मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पदों के लिए निकली हैं.
4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच इंटरव्यू
उल्लेखनीय है कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में इंजीनियरिंग विषयों में स्कॉलर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुल 16 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं, जिनमें चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 31,000 रुपये प्रति माह का मासिक वजीफा मिलेगा और इन नौकरियों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू 4 से 11 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
क्लिक करें- Congress का विलाप: कहीं 'मोदी राज' में ना बन जाए Corona की स्वदेशी वैक्सीन
इन सीटों पर इतनी वैकेंसी
आपको बता दें कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 6 सीटें, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 सीटें, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 3 सीटें और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 4 सीटें हैं. सभी इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. वैज्ञानिक बनने और इंजीनियरिंग का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है.
क्लिक करें- PMAY: किराए पर रहने वालों के लिए बड़ी खबर, इतने कम Rent में मिल सकता है मकान
आपको बता दें कि DRDO भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आर एंड डी विंग है, जो अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए भारत को सशक्त बनाने के लिए एक दृष्टि के साथ है, जबकि हमारे सशस्त्र बलों को राज्य के साथ लैस करता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234