मोहिनी एकादशी आज, करें ये उपाय- बनेंगे धन प्राप्ति के योग

इस दिन पूरे विधि विधान से श्रीहरि की आराधना की जाती है. मोहिनी एकादशी की विशेष महत्ता बताई गई है. भगवान विष्णु का एकमात्र स्त्री रूप है मोहिनी और इस दिन उनके इसी रूप का पूजन किया जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2022, 07:08 AM IST
  • मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व समझिए
  • श्रीहरि के साथ लक्ष्मी माता की भी आराधना करें
मोहिनी एकादशी आज, करें ये उपाय- बनेंगे धन प्राप्ति के योग

नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. साल में आने वाले सभी एकादशी तिथियां भगवान विष्णु को समर्पित हैं. इस दिन पूरे विधि विधान से श्रीहरि की आराधना की जाती है. मोहिनी एकादशी की विशेष महत्ता बताई गई है. भगवान विष्णु का एकमात्र स्त्री रूप है मोहिनी और इस दिन उनके इसी रूप का पूजन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.

बढ़ेगा सौभाग्य

एकादशी तिथि के दिन श्रीहरि के साथ लक्ष्मी माता की भी आराधना करें. साथ ही दक्षिणावर्ती शंख का भी पूजन करें. विष्णुजी को पीला रंग बहुत प्रिय है इसलिए आप उन्हें पीले फल, पीले फूल, पीले कपड़े और पीला अनाज अर्पित करें. पूजा के बाद इन चीजों का दान कर दें. ऐसा करने से जातक पर कृपा बरसती है और उसका सोया भाग्य जाग जाता है.

घर-परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति

मोहिनी एकादशी की शाम में गाय के घी का दीप जलाकर तुलसी के सामने रख दें. इसके बाद ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप मन में करते हुए तुलसी माता की 11 बार परिक्रमा करें. इस उपाय से परिवार में एकजुटता बढ़ती है और घर में सुख शांति का वास बना रहता है.

धन से जुड़ी समस्या होगी दूर

मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. भगवान विष्णु को तुलसी पत्ता जरुर अर्पित करें. इसके पश्चात् तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप 108 बार करें. सच्चे मन से पैसों से जुड़ी समस्या का निदान करने की प्रार्थना करें.

-मोहिनी एकादशी पर तुलसी की माला से ओम नमो वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करना आपके लिए कल्याणकारी रहेगा.
- मोहिनी एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- मोहिनी एकादशी की सुबह भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें, इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
-  इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
- यदि आपके ऊपर कर्ज काफी बढ़ गया है और उसे चुका नहीं पा रहे हैं तो मोहिनी एकादशी तिथि के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और घी का दीप जलाएं.
-श्री हरि का ध्यान करते हुए पीपल की परिक्रमा करें. पुराने कर्ज से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang: मोहिनी एकादशी आज, जानें आज का पंचांग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़