नई दिल्लीः Rule Change From 1 January 2024: साल बदल रहा है. आज 2023 का आखिरी दिन है और कल यानी 1 जनवरी को नया साल आ जाएगा. इसके साथ ही हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभवित करने वाले कुछ नियम भी आएंगे. ऐसे में इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है. ये नियम यूपीआई आईडी, बैंक लॉकर जैसी अहम चीजों से जुड़े हैं. ऐसे में जानिए 1 जनवरी 2024 से होने वाले बदलावों के बारे मेंः
अपना आधार अपडेट करवा लें
31 दिसंबर यानी आज तक ही आप मुफ्त में अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. आप ऑनलाइन बिना कोई रुपये दिए अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. 1 जनवरी 2024 से आधार अपडेट करने के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा.
ऐसी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं की जा रही यूपीआई आईडी को 1 जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा. यानी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप की इस्तेमाल में नहीं आ रहीं यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएंगी. अगर आपके पास ऐसी कोई आईडी है और उसकी भविष्य में जरूरत है तो उससे कोई पेमेंट कर लें.
सिम कार्ड लेने का नियम बदल जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के लिए सिर्फ डिजिटल केवाईसी (ईकेवाईसी) होगी. अभी तक सिम खरीदने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा जाता है लेकिन अब इस नियम को खत्म किया जा रहा है.
बैंक लॉकर से जुड़ा नियम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॉकर रखने वाले ग्राहकों को संशोधित बैंक लॉकर अग्रीमेंट साइन करने का विकल्प दिया है. इसकी समयसीमा 31 दिसंबर 2023 है. तय अवधि में संशोधित बैंक लॉकर अग्रीमेंट साइन नहीं करने वाले ग्राहकों का बैंक लॉकर 1 जनवरी 2024 से फ्रीज कर दिया जाएगा.
डीमैट अकाउंट हो सकता है फ्रीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबी ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन के लिए 31 दिसंबर 2023 तक की समयसीमा तय की है. अगर आपका डीमैट अकाउंट है और आपने अभी तक नॉमिनेशन नहीं कराया है तो इसे तुरंत करवा लें. वरना ऐसे लोगों का डीमैट अकाउंट 1 जनवरी 2024 से फ्रीज हो सकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.