नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. कीमतों में इजाफा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच एक बार फिर ईंधन की कीमतों में उछाल देखी गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
अब तक 9.20 रुपये बढ़े दाम
बीते 15 दिनों में ऐसा 13वीं बार है जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों की उछाल को देखते हुए लोगों में खासा चिंता देखने को मिल रही है. वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिससे पिछले दो सप्ताह में कीमतों में कुल वृद्धि 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई.
राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये हो गई है. देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 104.61 per litre & Rs 95.87 per litre respectively today (increased by 80 paise)
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 119.67 (increased by 84 paise) & Rs 103.92 (increased by 85 paise) pic.twitter.com/7QZVLAJK9P
— ANI (@ANI) April 5, 2022
कहां कितनी बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 104.61 रुपये और और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है
मुंबई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 119.67 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 103.92 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) है
22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 13वीं वृद्धि है. कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Gold Price: बड़ी गिरावट के बाद इतना सस्ता हो गया सोना, 7000 रुपये से ज्यादा लुढ़के दाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.