New Petrol Price: त्योहारी सीजन के बीच बुधवार को देश भर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. जहां कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें कम हुईं. वहीं केवल नोएडा में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ज्यादा नहीं पड़ा.
इन शहरों में पेट्रोल हुआ सस्ता
प्रयागराज में पेट्रोल 66 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये, डीजल 65 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया.
अमृतसर में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 98.47 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 88.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गुरुग्राम में पेट्रोल भी 28 पैसे सस्ता होकर 96.71 रुपये, डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.59 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
लखनऊ में भी पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
पटना में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
नोएडा में बढ़े दाम
हालांकि, नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐसे चेक करें
ग्राहक पेट्रोल-डीजल का हर रोज रेट SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 पर भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और BPCL ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 पर SMS भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. HPCL उपभोक्ता HPPrice और अपने शहर का कोड 9222201122 पर भेजकर कीमत जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने 10000 रुपये उधार लेकर शुरू किया था ये बिजनेस, आज मुकेश अंबानी, रतन टाटा को दे रहा है टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.