नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने साल 2015 में PM Awas Yojana की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराना है.
हाल ही में, प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत नए 56,000 नए मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. ये मकान देश के विभिन्न शहरों में बनाए जाएंगे.
इन मकानों का निर्माण लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा.
किन शहरों में होगा निर्माण
PM Awas Yojana के तहत देश के कई राज्यों में 56 हजार नए मकान बनाए जाएंगे. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत इन मकानों का निर्माण लखनऊ, रांची, राजकोट, अगरतला, चेन्नई और इंदौर में किया जाएगा.
नए मकानों को लेकर हुई बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द इन मकानों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दें.
मकान बनने के बाद इन्हें जल्द से जल्द लाभार्थियों को आंवटित भी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: आने वाली है आठवीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें किस्त का Status
क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट
यह शहरी मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाते हैं.
इन मकानों के निर्माण की प्रक्रिया में स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का पूरा ध्यान रखा जाता है.
अभी लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में पक्के घरों का निर्माण किया जा रहा है.
इस प्रोजेक्ट के तहत खास तकनीक का इस्तेमाल करके सस्ते एवं टिकाऊ मकानों का निर्माण किया जाता है.
इस प्रोजेक्ट के तहत 14 मंजिला इमारत बनाई जाएंगी, जिसमें कुल 1,040 फ्लैट होंगे. इन सभी फ्लैट्स का आकार 415 वर्ग फुट होगा.
क्या होगी घरों की कीमत
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत तैयार हो रहे एक घर की कीमत 12.59 लाख रुपये तय की गई है. इसमें से केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 7.83 लाख रुपये अनुदान के तौर पर अदा करेंगे.
जबकि बाकी के 4.76 लाख रुपये लाभार्थी को अदा करने होंगे. इस योजना से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए आप PMAY की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़िए: LPG Gas Booking: अब घर बैठे बुक करिए LPG गैस सिलेंडर, जानिए क्या है तरीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.