PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब सरकार की तरफ से 15वीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 10, 2023, 10:27 AM IST
  • अब तक 14 किस्त हो चुकी हैं जारी
  • किसानों को दी जाती है आर्थिक मदद
PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब सरकार की तरफ से 15वीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.

15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने किसानों के खाते में 14वीं किस्त के दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. वहीं अब सरकार ने इस बारे में नया अपडेट दिया है. सरकार ने 15वीं किस्त के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किसानों को सालाना मिलती है 6 हजार की आर्थिक मदद
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है. योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में तीन किस्त में दो-दो हजार रुपये सालभर में भेजे जाते हैं. ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किसानों के लिए शुरू की गई थी.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां जाकर फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें. इसके बाद पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई विकल्प चुनें. सारी जानकारी भरने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा.

जिन किसानों के खाते में 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये नहीं आए हैं वो पीएम किसान की आधिकारिक हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 या 01123381092 पर संपर्क करें. वहीं पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़िएः अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में जवाब देंगे पीएम मोदी, जानें किसका पलड़ा भारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़