PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक लगभग 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में तकरीबन 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 04:29 PM IST
  • किसानों के खाते में सालाना भेजे जाते हैं 6000 रुपये
  • रजिस्टर्ड किसानों को मिलता है योजना का फायदा
PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana 10th Installment: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों के खाते में जारी होने वाली 10वीं किस्त (PM Kisan 10th installment) की तारीख की घोषणा हो गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 15 दिसंबर को किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे. इसके लिए लाभार्थियों की सूची (PM Kisan Beneficiary List) भी जारी कर दी गई है. 

11.37 करोड़ किसानों को मिला लाभ
PM Kisan Yojana के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं. यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है. अब तक मोदी सरकार देशभर के लगभग 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में तकरीबन 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. 

चूंकि सरकार ने योजना के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है, ऐसे में आप आज ही पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपये आएंगे या नहीं. इसके लिए आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा. 

इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम
अगर आप PM Kisan Yojana के तहत पंजीकृत हैं तो आप लाभार्थी सूची में अपना नाम इस प्रकार चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर 'Farmers Corner' पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Beneficiary List पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको अपने क्षेत्री से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी. जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा. फिर 'Get Report' पर क्लिक करें. यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी. इसमें आपको लाभार्थियों की पूरी सूची दिख जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि PM Kisan Yojana के तहत घर बैठे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां FARMER CORNERS पर जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां देते हुए फॉर्म भरें.

यह भी पढ़िएः PAK vs AUS: सेमीफाइनल से पहले कप्तान बाबर ने किया बड़ा खुलासा, चिंता में पूरा पाकिस्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़